फसल देखने गए युवक की गहरे पानी मे फिसला पैर डूबने से हुई मौत।
चन्दगीराम मिश्रा
मल्लावां हरदोई थाना अंतर्गत ग्राम तेजीपुर निवासी युवक अपने खेत मे फसल को देखने गया था बाढ के पानी में समझ नहीं पाया और पैर फिसल गया। अचानक गहरे पानी में चला गया युवक तैर नहीं पता था वही डूब कर उसकी मौत हो गई। खेतों में आसपास काम कर रहे लोगों दौड़कर युवक को बचाने का प्रयास किया लेकिन युवक गहरे पानी में जा चुका था घर वालों को सूचना दी ग्रामीणों की खोजबीन करने पर युवक को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां लाया गया जहां पर डॉक्टर जितेंद्र पटेल ने परीक्षण करने के उपरांत मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम तेजीपुर के रहने वाले 19 वर्षीय पुनीत मिश्रा अपने धान के खेतों को देखने गया था। अचानक फिसल कर गहरे पानी में डूब गया। परिजनों को जैसे ही सूचना मिली तो हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर ने युव को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक बीएससी का छात्र था। युवक के पिता गणेश शंकर मिश्रा के अनुसार मृतक पुनीत चार भाइयों में सबसे छोटा था वह पढ़ाई के साथ-साथ पिता के खेती-बाड़ी के कामों में हाथ बटाया करता था।