Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

लखनऊ: पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र ने जीएसटी में बदलाव की घोषणा की है-सीएम योगी

 लखनऊ 

ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24 

सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस 

पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र ने जीएसटी में बदलाव की घोषणा की है-सीएम योगी


केंद्रीय वित्त मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए प्रेस वार्ता की-सीएम योगी


शारदीय नवरात्र से बदलाव होने शुरू हो जाएंगे-सीएम योगी


22 सितंबर से बदलाव लागू हो रहे-सीएम योगी


जीएसटी काउंसिल ने सर्वसम्मति से चर्चा करने के बाद लागू किया-सीएम योगी


टैक्स रिफॉर्म का यह बड़ा प्रयास-सीएम योगी


यह देश वासियों को दीपावली का पीएम मोदी का गिफ्ट-सीएम योगी


एक कॉमन मैन को विभिन्न सेक्टर में छूट काफी महत्वपूर्ण-सीएम योगी


जीएसटी के पहले अलग अलग टैक्स थे सेस थे-सीएम योगी


पहले व्यापारी परेशान होता था-सीएम योगी


टैक्स का कोई इंटीग्रेटेड फार्म नही थी-सीएम योगी


वन नेशन वन टैक्स के आधार पर जीएसटी का कदम उठाया गया था-सीएम योगी


देश की जीडीपी में एक बड़ा रिफॉर्म जीएसटी से मिला-सीएम योगी


4 की जगह 2 श्रेणी जीएसटी में रखा गया-सीएम योगी


5 और 18 की 2 स्लैब रहेगी-सीएम योगी


देश वासियों को बड़ी राहत मिलेगी-सीएम योगी


2 लाख करोड़ का करीब देश को फायदा भी होगा-सीएम योगी


रोज़मर्रा की चीजों पर 5% या 0 टैक्स होगा-सीएम योगी


ग्रामीण क्षेत्रों में खेती की लागत वाले सामानों पर टैक्स 4 फीसदी किया गया-सीएम योगी


स्वास्थ के क्षेत्र में जीएसटी में बड़े बदलाव किए गए-सीएम योगी


गाड़ियों की खरीद फरोख्त पर 28% से घटाकर 18% किया गया-सीएम योगी


शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ी छूट दी गई-सीएम योगी


व्यापार में आसानी के लिए टैक्स को ऑटो मूड और रिफंड की व्यवस्था-सीएम योगी


लेबर रिफॉर्म और अन्य सुविधाएं देने का प्रयास हुआ-सीएम योगी


देश ने 22.80 लाख करोड़ का जीएसटी संग्रह किया-सीएम योगी


2017 के पहले 7 लाख करोड़ संग्रह  हुआ करता था-सीएम योगी


2017 से पहले टैक्स देने वाले 65 लाख थे-सीएम योगी


आज टैक्स पेयर्स की संख्या 1.52 करोड़ हो गई-सीएम योगी


मार्केट की खुशहाली रोजगार को जनरेट करेगी-सीएम योगी


जीएसटी के पहले 17 टैक्स थे 13 तरह के सेस थे-सीएम योगी


आज माल की आवाजाही एक कोने से दूसरे कोने में आसान-सीएम योगी


आज एक बार ही टैक्स लगता है बार बार नहीं लगता-सीएम योगी


2014 से पहले टैक्स संग्रह 5.44 लाख करोड़ था आज 22.80 लाख करोड़ हुआ-सीएम योगी


राष्ट्रीय मार्ग को बढ़ाने में सफलता मिली-सीएम योगी


जब देश को पैसा मिलेगा को जनोपयोगी कार्य तेज होंगे-सीएम योगी


आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा सड़क मार्ग वाला देश-सीएम योगी


2014 के पहले 74 एयरपोर्ट देश मे थे जो बढ़कर आज 160 हो गई-सीएम योगी


यूपी में तमाम उद्यम ने अपना प्रॉडक्शन शुरू किया-सीएम योगी


देश का रक्षा एक्सपोर्ट बढ़ा-सीएम योगी


देश मे 6.83 लाख करोड़ रुपए डीबीटी के माध्यम से खाते में भेजे गए-सीएम योगी


भारत मे 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने में मदद मिली-सीएम योगी


7.33 करोड़ लोगों को अटल पेंशन का लाभ-सीएम योगी


आयुष्मान भारत मे देश की बड़ी आबादी को लाभ-सीएम योगी


पैसा जो आया उसका लाभ सबको मिला-सीएम योगी


यूपी देश का बड़ा राज्य तो पीएम मोदी के तोहफे का बड़ा लाभ भी यूपी को-सीएम योगी


आज यूपी को 1.17 लाख स्टेट जीएसटी में मिला-सीएम योगी


पैसा था तो यूपी की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई-सीएम योगी


डेढ़ एक्सप्रेस वे से आज इतने एक्सप्रेस वे 6 पर काम चल रहा-सीएम योगी


आज हम जेवर एयरपोर्ट लगभग तैयार कर चुके-सीएम योगी


जल्द देश के 60 फीसदी एक्सप्रेस वे पर यूपी का नेटवर्क होगा-सीएम योगी


8 वर्षो में हमने अपने रेवेन्यू को मजबूत करके रखा-सीएम योगी


यूपी सबसे तेज अर्थव्यवस्था को बढ़ाने वाला राज्य बना-सीएम योगी


0 से 5% टैक्स स्लैब में बड़े राज्य होने के नाते यूपी को ज्यादा लाभ-सीएम योगी


किसान की क्रय शक्ति बढ़ेगी किसान का लाभ बढ़ेगा-सीएम योगी


मेंथाल की खेती और पिपरमिंट के किसानों को लाभ मिलेगा-सीएम योगी


यूपी में फुटवियर के हब आगरा कानपुर को बड़ा फायदा इस स्लैब से मिलेगा-सीएम योगी


मांग बढ़ेगी जो रोजगार भी बढ़ेंगे-सीएम योगी


जीएसटी स्लैब से रेडीमेड गारमेंट्स को बड़ा लाभ मिलेगा-सीएम योगी


ओडीओपी को टैक्स रिबेट का बड़ा लाभ मिलेगा-सीएम योगी


परम्परागत उद्योगों पर 5% ही स्लैब होगी जिसका बड़ा फायदा-सीएम योगी


यूपी में जीएसटी रजिस्ट्रेशन पर व्यापारी बीमा कवर दिया-सीएम योगी


ईमानदारी से सर्वाधिक टैक्स पे करने वालो को सम्मानित करते हैं-सीएम योगी


जीएसटी की नई स्लैब पीएम मोदी का दीपावली पर तोहफे पर आभार-सीएम योगी


नई स्लैब महंगाई को कम करेगा मार्केट को मजबूत करेगा-सीएम योगी

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe