बदायूँ...
*संवाददाता सचिन शर्मा (बदायूँ..)*
*बाजारों में पशुओं पर होने बाली क्रूरता को रोकने के लिये पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा द्वारा की गई कार्यवाही की माग*
थाना बिनावर क्षेत्र के घटपुरी बाजार ने पशुओं पर होने वाली क्रूरता को ना रोकने के लिए पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने पशु चिकित्सक सुमित साहू पर कार्यवाही के लिए दी तहरीर।बाजारों में क्रूरता रोकने के किये शासन की ओर से समस्त मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने जनपद के सभी पशु चिकित्साकों को आदेश का अक्षरस: पालन करने के लिए निर्देशिति किया
परन्तु पशु चिकित्सक ने आदेश की अवहेलना की। जिस पर पशु प्रेमी ने कार्यवाही की मांग की।