बदायूँ न्यूज़...
*संवाददाता सचिन शर्मा (बदायूँ )*
*गौशालाओं में पायी जाने वाली अनियमितताओं के लिए राष्ट्रीय बजरंग दल बदायूं टीम ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।*
जनपद बदायूं में गौशालाओं में गौवंशों की दुर्दशा के वीडियो और फोटो आये दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे। वायरल वीडियो में ग्राम प्रधान, सचिव और पशु चिकित्सक की लापरवाही साफ़ नजर आती है। राष्ट्रीय बजरंग दल की बदायूं टीम ने संज्ञान लेकर गौशालाओं में गवंशों की स्थिति में सुधार लाने और लापरवाह लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए जिलाधिकारी बदायूं में ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कई बिंदुओं पर कार्यवाही की मांग की गई। उसमे किसानो की समस्या में कमी लाने के लिए भी बिंदु रखा गया। 15 दिन की समय सीमा में सुधार ना होने की स्थिति में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। मौके पर जिलाध्यक्ष करन दक्ष, प्रान्त उपाध्यक्ष शुभम शर्मा, प्रान्त महामंत्री पंकज गुप्ता, प्रान्त गौरक्षा प्रमुख विकेन्द्र शर्मा, जिला महामंत्री शिवम् वर्मा, जिला मंत्री श्याम शर्मा, नगर मंत्री गौरव माहेश्वरी, पशु प्रेमी विभोर शर्मा, दीपेश दिवाकर, यश दिवाकर तथा अन्य सदस्य मौजूद रहे।