जीवनदीप समिति में भाजपा नेताओं को मिला स्थान, प्रभारी मंत्री विजय शर्मा के अनुशंसा पर
छुरिया :- (फोटो ) विजय शर्मा उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन गृह जेल एवं पंचायत ग्रामीण विकास तकनीकी शिक्षा रोजगार विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग एवं प्रभारी मंत्री राजनांदगांव के अनुमोदन के पश्चात राजनांदगांव जिला के अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य केद्रो में जीवनदीप समिति के सधारण सभा हेतु कलेक्टर राजनांदगांव द्वारा खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेताओं को जीवनदीप समिति के सदस्य के लिए मनोनीत किया गया है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र - छुरिया
जीवनदीप समिति सदस्य के लिए -
सुरेंद्ररसिंह भाटिया (छुरिया), शिशुपाल साहू (भोलापुर) , राधेश्याम शर्मा (छुरिया ) , स्वप्निल पटेल पटेल ( छुरिया ) सूरज डडसेना (चिचोला ) टामेश कुंभकार पार्षद नगर पंचायत (छुरिया ) उभेराम मंडावी जनपद सदस्य ( आंमगाव ) ।
---------------------------------
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र - चिचोला
जीवनदीप समिति सदस्य - खेदूराम सिन्हा ( चिचोला) , सोहन कुंजाम ( रंगीटोला ) ,श्यामसुंदर साहू ( महाराजपुर) , श्रीमती चुनिया बाई कंवर जनपद सदस्य( महाराजपुर) ।
---------------------- -------
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र - खोभा
जीवनदीप समिति सदस्य - देवदास साहू ( खोभा )
मायाराम साहू ( मोरकुटूम्ब ) लेखराम निर्मलकर (भर्रीटोला ब) , एवं श्रीमती राधिका बाई चंद्रवंशी जनपद सदस्य (भर्रीटोला ब ) ।
-----------------------------------
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र - कुर्मदाजीवनदीप समिति सदस्य - सुंदरलाल साहू (धनगांव ), कंशुराम यादव (लॉटमेटा ) एस कुमार सेन ( कुर्मदा ) एवं श्रीमती लक्ष्मीबाई मंडावी जनपद सदस्य ( मानिकपुर) ।
-------------------------------------
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र - उमरवाही
जीवनदीप समिति सदस्य - चंदूराम पटेल (चिखलाकसा ) आनंद तिवारी ( उमरवाही ) ईश्वर निर्मलकर (बड़गांव ) एवं श्रीमती हरीलाबाई चंद्रवंशी जनपद सदस्य (दानीटोला ) ।
----------------------------------
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र - गैंदाटोला
जीवनदीप समिति सदस्य - श्रीमती रीना कोचे (गैंदाटोला ) मनोहर साहू (लुलीकसा ) रामकुमार साहू (जोशिलमती ) एवं श्रीमती हेमिन साहू जनपद सदस्य (जयसिंहटोला ) ।
---------------------------------------
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र - बूचटोला
जीवनदीप समिति सदस्य - श्रीमती थामबाई चंद्रवंशी (बूचाटोला ) राजेश शुक्ला (कल्लूबंजारी ) जानूराम साहू ( आटरा ) एवं प्रशांत ठाकुर जनपद सदस्य ( छुरियाडोगरी ) को सदस्य मनोनीत किया गया है ।
जीवनदीप समिति के सदस्यो ने मनोनीत होने पर उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पांडे, जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत , महामंत्री सौरभ कोठारी, रविंद्र वैष्णव, जिला भाजपा उपाध्यक्ष चंद्रिकाप्रसाद डडसेना, प्रदेश उपाध्यक्ष अ.ज.जा मोर्चा एम.डी. ठाकुर ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविंद्र वैष्णव , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू, जनपद अध्यक्ष छुरिया संजय कुमार सिन्हा, नगर पंचायत अध्यक्ष अजय पटेल ,भाजपा मंडल अध्यक्ष छुरिया कांता प्रसाद साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष गैंदाटोला खिलेशवर साहू ,भाजपा मंडल अध्यक्ष कुर्मदा हृदय देवांगन आदि का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है ।