*लोकेशन- पाकुड़/झारखंड*
रिपोर्ट -सुजीत कुमार, ब्यूरो चीफ, पाकुड़*
*स्लग*: *कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान: पाकुड़ में ऑब्जर्वर अब्दुल खालेक ने की प्रेस वार्ता*
पाकुड़ कांग्रेस पार्टी ने संगठन को मज़बूत करने की दिशा में संगठन सृजन अभियान 2025 की शुरुआत की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत ज़िलों में पार्टी संरचना को नया स्वरूप देने की कवायद तेज हो गई है। शुक्रवार को पार्टी के ऑब्जर्वर एवं पूर्व सांसद अब्दुल खालेक ने पाकुड़ पहुंचकर कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता की। इस दौरान पीसीसी ऑब्जर्वर सह प्रदेश उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद और चेयरमैन मार्केटिंग बोर्ड रविंद्र सिंह भी मौजूद रहे।ऑब्जर्वर ने बताया की नए स्वरूप के अंतर्गत जिला अध्यक्ष का चयन सर्वसम्मति से किया जाएगा। कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, सांसदों, विधानसभा प्रत्याशियों और अग्रिम संगठनों से व्यापक चर्चा कर फीडबैक लिया जाएगा। जिस नाम पर सर्वाधिक सहमति बनेगी, उसकी रिपोर्ट हाईकमान को भेजी जाएगी। यह अभियान भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा की भावना से जुड़ा है, जिसका उद्देश्य न्याय, समावेशन और धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा को संगठनात्मक रूप देना है।*बाइट*- अब्दुल खालेक, ऑब्जर्वर, पूर्व सांसद।