Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

हरदोई: श्री रासलीला के तृतीय दिवस पर गौ गीता गंगा रक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री ने आरती की

 श्री रासलीला के तृतीय दिवस  पर गौ गीता गंगा रक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री ने आरती की।


चन्दगीराम मिश्रा

हरदोई

मल्लावां हरदोई मे श्रीराम उत्थान एवं विकास समिति कटरा गंगा रामपुर मल्लावा हरदोई  द्वारा रासलीला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गौ गीता गंगा रक्षा मंच के राष्ट्रीय संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली हाई कोर्ट के एडबोकेट  परम आदर्णीय बी के मिश्रा एवं श्यामू द्विवेदी एस डी ग्रुप के संस्थापक गौ गीता गंगा रक्षा मंच के राष्ट्रीय महामंत्री  डी के मिश्रा गौ सेवक दहिया जी श्री बांके बिहारी राधा रानी की आरती अपने जीवन को कृतार्थ किया। वही श्यामू द्विवेदी  ने बांके बिहारी राधा रानी सरकार की  आरती की  सभी स्वरूपों को मिष्ठान खिलाकर भोग लगाया व्यास जी का  स्वागत किया गया 


व्यास जी हरि ओम शरण शर्मा द्वारा लीला का मंचन काली दह  की लीला को विस्तार से दिखाया गया लीला को देखकर के श्रोता मन मुग्द हो गए  राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा गौ सेवको को रामलीला स्थल मल्लावां पहुंच कर गौ  प्रशस्ति पत्र देकर  गौ रक्षा हेतु जुम्मेदीरी सौपी चन्दगीराम मिश्रा को प्रदेश मीडिया प्रभारी, संजू पाठक को बिलग्राम  तहसील मीडिया प्रभारी रविंद्र शुला को मल्लावां ब्लाक मीडिया प्रभारी आलोक सिंह को शाहाबाद तहसील मीडिया प्रभारी उत्तम मिश्रा को बिलग्राम तहसील अध्यक्ष राजेश मिश्रा ब्लॉक मल्लावा अध्यक्ष  वही पंडित राम गोविंद शास्त्री को प्रदेश संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई।

 


सभी पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। वही रवींद्र शुक्ला पत्रकार संजू पाठक पत्रकार ने मुख्य अतिथि का माला पहनकर एवं राधा रानी सरकार की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया बेबी गुप्ता द्वारा पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया गया इस मौके पर सभी समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे समिति के आयोजक चन्दगीराम मिश्रा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe