नल्लापु.तिरूपति,
ब्यूरो चीफ तेलंगाना.
सेल नंबर:-9701617770,
Date:18-09-2025.
लोकेशन:- असीफाबाद जिला, सिरपुर कागज़नगर.
पी.आर. सं. 461 दिनांक: 18 सितम्बर, 2025
सिरपुर कागज़नगर रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव के साथ सिकंदराबाद - नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया माननीय सांसद श्री गोडम नागेश
माननीय आदिलाबाद सांसद श्री गोडम नागेश ने आज यानी 18 सितम्बर, 2025 को सिरपुर कागज़नगर रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त ठहराव सुविधा के साथ नागपुर - सिकंदराबाद - नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर माननीय विधान परिषद सदस्य श्री सी. अंजी रेड्डी, माननीय विधायक डॉ. पालवई हरीश बाबू और अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे। इनके साथ ही सिकंदराबाद मंडल के अतिरिक्त मंडलीय रेल प्रबंधक श्री एम. गोपाल, दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री ए. श्रीधर, दक्षिण मध्य रेलवे के उप महाप्रबंधक (जी) श्री उदयनाथ कोटला तथा अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी भी उपस्थित थे।इस अवसर पर माननीय सांसद श्री गोडम नागेश ने कहा कि पिछले वर्ष इसी समय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सिकंदराबाद - नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। तभी से सिरपुर कागज़नगर रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन को ठहराने की मांग की जा रही थी। प्रतिष्ठित वंदे भारत ट्रेन को सिरपुर कागज़नगर स्टेशन पर ठहराने के लिए उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री और माननीय रेल मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन इस क्षेत्र की जनता के लिए लाभकारी सिद्ध होगी तथा सिकंदराबाद और नागपुर की ओर तेज़ एवं आरामदायक यात्रा का विकल्प बनेगी।माननीय सांसद ने आगे कहा कि रेलवे केवल परिवहन का साधन ही नहीं बल्कि देश की प्रगति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उत्तर से दक्षिण तक भारत की विविध संस्कृतियों को जोड़ने में रेलवे की अहम भूमिका रही है। माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रेलवे अभूतपूर्व विकास कर रहा है।माननीय विधान परिषद सदस्य श्री सी. अंजी रेड्डी और माननीय विधायक डॉ. पालवई हरीश बाबू ने भी सभा में संबोधित किया और सिरपुर कागज़नगर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव प्रदान करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के आरंभ में सिकंदराबाद मंडल के अतिरिक्त मंडलीय रेल प्रबंधक श्री एम. गोपाल ने स्वागत भाषण दिया।ट्रेन संख्या 20101/20102 नागपुर - सिकंदराबाद - नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस तेलंगाना को महाराष्ट्र राज्य से जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण ट्रेन है। अतिरिक्त ठहराव सुविधा से सिरपुर कागज़नगर के लोग दिन में ही विलासितापूर्ण और आरामदायक यात्रा का अनुभव कर सकेंगे और नागपुर तथा सिकंदराबाद की ओर तेज़ यात्रा का विकल्प भी मिलेगा। विशेष रूप से, यह ट्रेन तेलंगाना के काज़ीपेट, रामगुंडम, मंचेरियल तथा महाराष्ट्र के बल्हारशाह, सेवाग्राम, चंद्रपुर स्टेशनों को भी जोड़ती है, जिससे सिरपुर कागज़नगर के लोगों को अतिरिक्त यात्रा सुविधा प्राप्त होगी।