*परलकोट जलाशय अपने पूरे शबाब पर है, सैकड़ो की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं*
*रिपोर्टर /उत्तम बनीक पखांजूर*
कांकेर जिले का सबसे बड़ा परलकोट जलाशय अपने पूरे शबाब में। क्षेत्र में लगातार झमाझम बारिश होने से जलाशय में शत प्रतिशत जलभराव हुआ है। परलकोट जलाशय 19 अगस्त से ओवरफ्लो हो रहा है। शत प्रतिशत भराव होते ही इसके सेंट्रल स्पील-वे से ओवरफ्लो पानी बहने से परलकोट जलाशय की खूबसूरती छटा से बिखरे रहा अनोखा रंग आकर्षण का केंद्र बनी हुई है,ओवरफ्लो होकर 40 फीट ऊँचाई स्पील-वे से जब पानी नीचे बाह कर गिरता है तो नजारा जलप्रपात जैसा होता है। जिसे देखने रोजना पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही,यहां पर्यटकों का मेला लग रहा है। जलाशय ओवरफ्लो होने से बाँध के नीचे दुकान भी लगी है जहाँ पर्यटकों के लिए खाने पीने की चीजें उपलब्ध है। इस मनोरम नजारा देखने को साल भर इसका बेसब्री से लोगों को इंतजार होता है।
पर्यटक दीप्ति साहा,दीपाली राय,दीपिका राय शर्मा,प्रिया दास,मयंक साहा,प्रताप बाछड़ा,शंकर दास ने बताया परलकोट जलाशय ओवरफ्लो होने का मनोरम दृश्य देखने भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित होती है। विभाग के द्वारा पर्यटकों के लिए स्पील-वे के दोनों ओर पेसिंग जाली से घेराबंदी कर सुरक्षा के इंतजाम किए गए है।
*पानी बरसता रहा तो महीने भर ओवरफ्लो होगा डैम*
जल संसाधन कापसी एसडीओ आर.एल धीवर ने बताया कि बारिश लगातार होती रहेगी तो लगभग माह भर तक ओवरफलो होता रहेगा। यहां पहुंच रही पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए विभाग के द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किए गए है,लगातार विभाग के कर्मचारियों के द्वारा निगरानी की जा रही है,बांध के ऊपर वाहन ले जाना प्रतिबंध है। पर्यटकों का ध्यान रखते हुए ओबरफ्लो के दोनों ओर जली लगाया गया है ताकि कोई भी पानी के नजदीक न जा सके। सभी पर्यटकों से अपील है। सेल्फी लेने के चक्कर में ओबरफ्लो के नजदीक ना जाये।