Type Here to Get Search Results !
BREAKING

ठाकुरगंगटी: जन शिकायत की समीक्षा बैठक संपन्न; दिए गए आवश्यक दिशा- निर्देश

 जन शिकायत की समीक्षा बैठक संपन्न; दिए गए आवश्यक दिशा- निर्देश।


ठाकुरगंगटी झारखंड 

राजकुमार किशोर 

दिनांक 01.09.2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा श्रीमती अंजली यादव की अध्यक्षता में जनता दरबार में आए हुए आवेदनों पर संबंधित विभागों के द्वारा विचार- विमर्श करते हुए बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए जनता दरबार में आए हुए आवेदनों पर गहन जांच कर संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त के द्वारा जनता दरबार में आए हुए विभिन्न विभागों के 153 लंबित मामलों पर विचार- विमर्श किया गया।उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि संबंधित पदाधिकारी संज्ञान में लेते हुए पेंडिंग पड़े मामलों की जांच कर उन्हें निष्पादित करें । जिले में शिकायत से संबंधित सारे मामले को विचार -विमर्श कर संबंधित अधिकारियों को मामलों के निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया। वैसे पेंडिंग मामले जिनका निष्पादन हो गया है उनको संचिका सूची से बाहर करने के निर्देश दिए गए । उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना तथा पेंशन योजना सहित अन्य मामलों को त्वरित संज्ञान में लेते हुए सही लाभुकों की पहचान कर उक्त लोगों तक लाभ दिलाना सुनिश्चित किए जाएं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उप विकास आयुक्त गोड्डा दीपक कुमार दूबे अपर समाहर्ता गोड्डा प्रेमलता मुर्मू सहित अन्य पदाधिकारीगण संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी कार्यालय प्रधान मौजूद थे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe