थाना कासिमपुर चौकी गौसगंज क्षेत्र में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना लाखों का जेवरात किया पार।
चन्दगीराम मिश्रा
कासिम पुर थाना क्षेत्र चौकी गौसगंज क्षेत्र में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया है एक ही रात में लाखों रुपए की नगदी एवं जेवरात पार कियेजानकारी के मुताबिक चौकी गौसगंज की ग्राम पंचायत गौसगंज में जगदम्बा पुत्र सत्यनारायण के घर को चोरों ने निशाना बनाकर लाखों रुपए का जेवर एवं नगदी लेकर निकल गये। सुबह जब परिजनों ने देखा तो सारा सामान तितर बितर पड़ा हुआ था वहीं स्थानीय चौकी गौसगंज में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है उसी रात को चोरों ने ग्राम बेसार निवासी सतीश चंद्र द्विवेदी के घर को निशाना बनाकर जेवरात समेत एक लाख सोलह हजार रुपए चोर चोरी करने में सफल रहे वहीं सतीश द्विवेदी ने बताया कि मेरी पत्नी बैंक समूह में सखी के पद पर कार्यरत हैंघटना के रात्रि वह संडीला में बैंक समूह के साथ मीटिंग को गई थी मैं नित्य की भांति नयागांव कोल्ड स्टोरेज में प्राइवेट नौकरी करता हूं वहां चला गया था घर में कोई नहीं था छत के जीना से कुंडी खोलकर कर नीचे उतरे और कमर में पहुंचकर संदूक एवं बक्सा का कुंडा तोड़कर सारा जेवर एवं पैसा लेकर चोर चले गए जब मैं सुबह ड्यूटी से आया तो देखा कि बक्से खुले मिले तब मैंने जीना का गेट देखा वह भी खुल पाया गया पीछे से नीम के पेड़ के सहारे से चोर चढ़कर के चोरी करने में सफल रहे प्रार्थी ने डायल 112 नंबर पर फोन करके सारी स्थिति बताई मौके पर स्थानीय चौकी गौसगंज इंचार्ज पहुंचे तथा आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा। चोरों की दहशत से पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।

