*अमित कुमार सिंह*
*आजमगढ़ यूपी*
*पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार*
आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के इटैली बाजार में पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से असलहे के बल पर 50 हजार रुपए और उपकरण लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।उनके तीन साथियों को भी पकड़ा गया है। पांचों ने मिलकर 1 सितंबर को मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र से 50 हजार की लूट की थी। उनके पास से डेल कंपनी का टूटा लैपटॉप, बायोमेट्रिक डिवाइस, दो पिस्टल और 7500 नगद भी बरामद किए गए हैं।*रात में पुलिस को मिली थी बदमाशों की सूचना*
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि गुरुवार रात में मेहनाजपुर थाने की पुलिस और SOG को बदमाशों के बारे में इनपुट मिले थे। पता चला कि 5 बदमाशों बाइक से किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। पुलिस ने रात में करीब 4 बजे उन्हें रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया।
*दो बदमाशों के पैर में लगी गोली*
पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायल बदमाशों की पहचान सत्येंद्र यादव उर्फ अमित यादव थाना चंदवक जनपद जौनपुर और सतीश के रूप में हुई है। उनके तीन दोस्त मौके से भाग निकले। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ के बाद उनके तीन साथियों अभय रत्न, जय हिंद यादव और आशुतोष सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
बदमाशों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने मेहनाजपुर बाजार में पंजाब नेशनल बैंक में शाह आलम ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करता था। शाह आलम के बारे में लुटेरों को पता चला कि वह रोज ढेर सारा पैसा लेकर बाइक से आता जाता था। ऐसे में आरोपियों ने मिलकर लूट करने का प्लान बनाया इसी के तहत घटना को अंजाम दिया गया।
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सत्येंद्र यादव उर्फ अमित यादव जौनपुर जिले का रहने वाला है। आरोपियों के विरुद्ध आजमगढ़ जौनपुर और वाराणसी में छह गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। और गैंगस्टर के तहत कार्रवाई भी की जा चुकी है। इसके साथ ही सतीश पर चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जबकि आशुतोष सिंह जय हिंद यादव और अभय रत्न पर भी मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों को न्यायालय भेज रही है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस के इस ऑपरेशन में SOG प्रभारी राजकुमार सिंह, थाने के प्रभारी मनीष पॉल शामिल रहे।