Type Here to Get Search Results !
BREAKING

हरदोई: मल्लावां हरदोई पुलिस आयी सवालो के घेरे में: आए दिन क्षेत्र में चोरी की घटना को चोर दे रहे अंजाम, विगत दो मांह में हुई चोरियों का नहीं हुआ खुलासा

 चन्दगीराम मिश्रा

हरदोई यूपी 


*मल्लावां हरदोई पुलिस आयी सवालो के घेरे में: आए दिन क्षेत्र में  चोरी की घटना को चोर दे रहे अंजाम, विगत दो मांह में हुई चोरियों का नहीं हुआ खुलासा* 


खबर हरदोई के मल्लावां से आ रही है आपको बता दे...

 मल्लावां हरदोई कोतवाली मल्लावां के क्षेत्र अंतर्गत गांवो में दो माह में हुई चोरियों का खुलासा न होने से ग्रामीणों में चोरों के प्रतिभय ब्याप्त हो रहा है।आए दिन क्षेत्र में एक न एक चोरी की घटना का अंजाम दे रहे चोर पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।

 बताते चलें कि 24 सितंबर 2025 को प्राथमिक विद्यालय हरी गंज मजरा शाहपुर पवार में चोरों ने कमरे का  कुंडा काटकर  उसमें रखा इनवर्टर 2 बैटरी चोरी कर ले। गए प्रधानाध्यापक ने शिकायत दर्ज कराई  है।

 


इसी तरह से ग्राम लोनार मजरा शाहपुर पवार निवासी कलेक्टर सिंह ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके बंगले में रखे बर्तन पानी निकालने वाला फीता चोर उठा कर ले गए पीड़ित ने शिकायती प्रार्थना पत्र मे मुलजिमों को नॉमिनेट कराया परंतु पुलिस उन मुलजिमो से वार्ता करने के बाद भी पकड़ने में नाकाम  हो रही वही कलेक्टर सिह ने आरोप लगाया है कि पुलिस के सामने मुलजिमों ने मुझे धमकी दी पुलिस मुक दर्शक बनी खड़ी रही  जब मैं स्थानीय थाना गया थाना प्रभारी से अपनी बात बताई तो प्रभारी  निरीक्षक ने  हल्का सिपाही को बुलवा कर सिपाही गंगन सिह से बोला और काम के लिए बाहर चले गए गगन सिपाही ने वादी कलेक्टर सिंह को थाने में धमकी दी कहा कि अब मैं तुम्हारी कोई मदत  नहीं कर पाऊंगा तुम्हें जहां जाना हो वहां जाइए इसी तरह से प्राथमिक विद्यालय शुक्ला पुर में विद्यालय में की गई चोरी का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है 

वही ग्राम तेजीपुर में हुई चोरियों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है ग्रामीण रात रात चोरों की दहशत से जागते रहते हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक एक भी चोरी खोलने में कामयाबी  हासिल नहीं कर पाई है किसकी चर्चाएं हर गांव में हो रही हैं चोरों की खौफ से ग्रामीण परेशान है क्षेत्र में विभिन्न गांव में और भी चोरियां हुई है जिनका अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है ऐसी स्थिति में ग्रामीणों ने पुलिस पर सवाल उठाने शुरू कर दिया है। अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के जाने के बाद नवांगत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा कितना पुलिस मोहकमें पर  कार्य करने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe