ब्रैकिंग न्यूज़ बदायूँ
*संवाददाता सचिन शर्मा बदायूँ*
*उड़द के खेत में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप, शव के पास से मोबाइल, कीटनाशक दवाई हुई बारमत**रामलाल निवासी किसेरा इब्दुल्लानगर के रूप में शव की हुई पहचान*
*क्षेत्राअधिकारी संजीब कुमार में घटना स्थल पऱ पहुंचकर किया मुआयना*
*पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी*
*जबकि परिजनों ने लगाया खेत में लगें पेड़ो को लेकर गाँव के रहने बाले हरी सिंह व इस्लामनगर थाने में पहले रहे दरोगा रामवीर सिंह पऱ मारने का इल्जाम*
*आपको बताते चले थाने में मरने बाले व्यक्ति की साइकिल भी मिली*
*इस्लामनगर थाना क्षेत्र के ब्यौर के जंगल का मामला*.
