दुर्गूकोंदल जनपद में उप अभियंता ने नहीं लिया प्रभार, सरपंच संघ ने दी तालाबंदी की चेतावनी
पत्रकार स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
29 सितम्बर से जनपद पंचायत में होगा विरोध प्रदर्शन
जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल में पदस्थ किए गए उप अभियंता विनय कुमार देवांगन ने अब तक प्रभार ग्रहण नहीं किया है, जिससे पंचायत स्तर पर विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इस स्थिति को लेकर सरपंच संघ में नाराजगी बढ़ गई है।सरपंच संघ अध्यक्ष शकुन्तला नरेटी सचिव मुकेश गावडे, जनपद सदस्य पीलम नरेटी, कुबेर दारों , बलराम टेमरिया, नंदकुमार खरे, राजेंद्र नरेटी एवं अन्य सदस्यों ने बताया कि उप अभियंता की अनुपस्थिति के कारण पंचायतों के निर्माण एवं विकास कार्य ठप पड़े हैं। बार-बार अवगत कराने के बाद भी प्रभार ग्रहण नहीं करने से ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि 29 सितम्बर 2025 तक उप अभियंता द्वारा प्रभार ग्रहण नहीं किया गया, तो सरपंच संघ के सदस्य जनपद पंचायत में ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि जनपद स्तर पर इंजीनियर की अनुपस्थिति से योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावित हो रहा है। सरपंच संघ ने प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की है ताकि विकास कार्य नियमित रूप से प्रारंभ हो सकें।
.jpg)