पंचांगी-खैरकट्टा मार्ग पर पुल नहीं बनने से ग्रामीणों में आक्रोश
पत्रकार स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
तलुमकसा नाला पर पुल निर्माण की मांग वर्षों से लंबित, किसानों के कार्य प्रभावित
ग्राम पंचायत पंचांगी से खैरकट्टा मार्ग में स्थित तलुमकसा नाला पर पुलिया नहीं बनने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। बरसात के दिनों में नाला उफान पर आने से मार्ग पूरी तरह बाधित हो जाता है, जिससे गांव के लगभग 75% कृषक समय पर खेतों तक नहीं पहुंच पाते और उनकी कृषि गतिविधियां प्रभावित हो जाती हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि पुल निर्माण के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों को आवेदन दिया गया, शिविरों में शिकायत दर्ज कराई गई और यहां तक कि सुशासन तिहार में भी बार-बार मांग रखी गई, लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
बरसात में जल निकासी न होने से बच्चों की स्कूल जाने में कठिनाई होती है और कई बार उन्हें पढ़ाई से वंचित रहना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर तलुमकसा नाला पर पुल का निर्माण हो जाता है, तो न केवल किसानों को खेती-किसानी में सुविधा मिलेगी बल्कि स्कूली बच्चों और आसपास के गांवों के लोगों के लिए आवागमन भी सुगम हो जाएगा।
ग्राम सरपंच जैन पुडो, विष्णुराम पुडो, भग्गूराम ध्रुव, मेहतर गावड़े, नरसिंह कोमरा, वड पंच धनेश जुर्री, संतेर पुडो सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र पुल निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर कार्य प्रारंभ किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने पर विवश होंगे।
