बीएसएफ 178वीं वाहिनी ने चलाया “स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान, सीएचसी दुर्गकोंदल परिसर में जवानों और ग्रामीणों ने मिलकर किया श्रमदान
पत्रकार स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
“स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान के अंतर्गत 178वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) दुर्गकोंदल परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान का आयोजन समादेष्टा श्री रवि भूषण के मार्गदर्शन तथा द्वितीय कमान अधिकारी श्री शैलेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर बीएसएफ की 178वीं वाहिनी के कुल 88 जवानों ने सक्रिय भागीदारी की। वहीं स्थानीय स्तर पर लगभग 50 ग्रामीण, डॉक्टर और सीएचसी दुर्गकोंदल का चिकित्सकीय स्टाफ भी इस अभियान से जुड़ा। कार्यक्रम में उप कमांडेंट श्री आनंद सिंह चौहान, सहायक कमांडेंट श्री राकेश पाण्डेय और सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ. चन्दन बैरागी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सफाई अभियान के दौरान सीएचसी परिसर, वार्ड क्षेत्र और आसपास के सार्वजनिक स्थानों को साफ किया गया। बीएसएफ कार्मिकों और स्थानीय नागरिकों ने संयुक्त रूप से श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। डॉक्टरों ने बताया कि स्वच्छ वातावरण से कई बीमारियों की रोकथाम संभव है। वहीं जवानों ने कहा कि “स्वच्छ भारत ही स्वस्थ भारत” के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक और जिम्मेदार होना चाहिए।
यह अभियान न केवल सफाई तक सीमित रहा, बल्कि लोगों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करने का भी माध्यम बना। बीएसएफ की इस पहल से ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला और सभी ने संकल्प लिया कि अपने घर-आँगन के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों को भी हमेशा स्वच्छ रखेंगे।
