Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बदायूँ: इंजीनियर डे के उपलक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने रक्तदान सिविल शिविर का फीता काटकर शिविर का आयोजन किया गया

 बदायूँ न्यूज़.।

इंजीनियर डे के उपलक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने रक्तदान सिविल शिविर का फीता काटकर शिविर का आयोजन किया गया* 


संवाददाता सचिन शर्मा बदायूँ

*इंजीनियर डे के उपलक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अरुण कुमार ने रक्तदान सिविल शिविर का फीता काटकर शिविर का आयोजन किया गया* 


*इंजीनियर डे के उपलक्ष्य में आयोजित शिविर में उत्साह के साथ रक्तदान । बड़ी संख्या में रक्तदान करने पहुंचे पुलिसकर्मी एवं छात्र-छात्राएं रक्तदान शिविर की अधिकारियों ने की प्रशंसा,जरूरत पर काम आता है रक्त*

 इंजीनियर डे के उपलक्ष्य में लोक निर्माण विभाग प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ रक्तदान किया ।इस रक्तदान शिविर में पुलिसकर्मियों ने भी रक्तदान करके पुलिसिंग की ओर बेहतर संदेश दिया है । रक्तदान करने वाले पुलिसकर्मियों की लोगों ने प्रशंसा की।


लोक निर्माण विभाग द्वारा हर वर्ष इंजीनीयर डे के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है । इस बार भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अरुण कुमार ने रक्तदान सिविल शिविर का फीता काटकर शिविर का आयोजन किया गया ।  

रक्तदान शिविर में रक्त एकत्र करने बरेली आईएमए ब्लड बैंक एवं बदायूं चैरिटेबल ब्लड बैंक की टीम पहुंची । रक्तदान शिविर में राजकीय पॉलिटेक्निक के तमाम छात्र-छात्राएं पहुंचे ।इसके अलावा पुलिस लाइन से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पुलिसकर्मी भी रक्तदान करने आए । 

पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया । रक्तदान शिविर में कुल 131 लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया गया । इस शिविर में लोक निर्माण विभाग, बाढ़ खंड, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई एवं जिला पंचायत से आए इंजीनियरों ने खुद एवं परिवार के सदस्यों के साथ रक्तदान किया ।


 रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसके साथ ही प्रत्येक रक्तदाता के लिए फल के रूप में सेब भी खिलाये गये । रक्तदान शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है । प्रत्येक व्यक्ति के लिए साल में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए ।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe