Etawah News: श्रीराम ने किया बाली वध, वीर हुनमान ने रावण की लंका की स्वाहा।
रिपोर्ट एम एस वर्मा मनोज कुमार TTN 24
जसवंतनगर/इटावा: जसवंतनगर की 165 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक विश्व प्रसिद्ध रामलीला महोत्सव में रविवार को वालि वध, रावण हनुमान संवाद, लंका दहन, अक्षय वध की लीलाए दिखाई गयी। लंका दहन के कारण मैदान चारो ओर से भरा हुआ था, क्यो कि आतिशबाजी देखने बहुताय बड़ी संख्या में लोग आये हुए थे।इस लीला में प्रथम दृश्य में सुग्रीव से मित्रता निभाते हुए प्रभू श्री राम ने बाली का वध किया क्यो कि दुराचारी बाली ने अपने भाई सुग्रीव की पत्नी का अपहरण कर अपने पास रख लिया था बाली वध के बाद माता सीता की खोज में निकले श्री राम की आज्ञा पाकर हुनमान जी समुद्र पार करते हुए लंका में प्रवेश करते है। वहाँ पहुंचकर हनुमान वृक्ष के ऊपर से राम की निशानी अंगूठी सीता जी के निकट गिरा देते हैं। अंगूठी देख सीता हनुमान को राम का दूत मानकर प्रभु की कुशलक्षेम पूछतीं हैं। और हनुमान को आशीर्वाद प्रदान करती है।इसके बाद हनुमान ने अशोक वाटिका में लगे पेड़ उखाड़ने के साथ ही अक्षय कुमार का वध कर देते हैं।
रावण के पास जब यह खबर पहुंचती तो वह अपने पुत्र मेघनाथ को वानर हनुमान को पकड़ लंका दरबार लाने का आदेश देता है। मेघनाद हनुमान को पकड़ने के लिए ब्रह्मास्त्र का प्रयोग करता है। हनुमान ब्रह्मास्त्र में बंधकर रावण के दरबार में आते हैं रावण के दरबार मे हनुमान और रावण के बीच संवाद होता है। हनुमान की पूंछ में आग लगाने का आदेश देते है। हनुमान की पूंछ में आग लगते ही वीर हनुमान जय श्री राम कहते हुए अपनी पूछ को बड़ा कर सोने की लंका का दहन कर रावण का अहंकार तोड़ देते है और स्वर्णमयी लंका कोयले के ढेर में बदल जाती है।
इस बार लंका दहन में बेहतरीन उत्कृष्ट क्वलिटी की आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया जिसका नगर व दूर-दराज से आये दर्शको ने आनंद लिया।
आतिशबाजी चलने के दौरान पुलिस की चाक चौबन्ध व्यवस्था के साथ फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर मौजूद रही।
लंका दहन के इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि का सम्मान रामलीला महोत्सव के मैदान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के सुपुत्र यश श्रीवास्तव ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। उन्होंने भी रामलीला की लीलाओं का आनंद लिया तथा मंचन में भाग लेने वाले कलाकारों और आयोजकों की सराहना की। आयोजन समिति द्वारा यश श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस सफल आयोजन में समिति का योगदान रामलीला के सफल संचालन में प्रबंधक राजीव गुप्ता ‘बबलू’, उप-प्रबंधक ठा. अजेंद्र सिंह गौर, राजीव माथुर, रतन पांडे, निखिल गुप्ता, प्रभाकर दुबे, प्रशांत यादव, विशाल गुप्ता, तरुण मिश्रा आदि का विशेष योगदान रहा। पूरा आयोजन शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें पुलिस प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही।

