चन्दगीराम मिश्रा शाहाबाद (हरदोई)
अग्नि को साक्षी मानकर 51 युगलो ने थामा एक दूसरे का हाथ, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने पुष्प वर्षा कर नवयुगलो को दिया आशीर्वाद।
शाहाबाद (हरदोई)। स्थानीय विकास खंड कार्यालय परिसर मे रविवार के दिन मंगल गीतो ,मंत्रोचारण के मध्य 51 युगलो ने एक दूसरे का हाथ थाम कर अपने दाम्पत्य जीवन मे प्रवेश किया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के पूर्व नियोजित इस कार्यक्रम में जिन51 युगलो ने जीवन पथ पर साथ साथ चलना स्वीकार किया उनमे दो युगल मुस्लिम धर्म से भी है जिनका उनकी रीति रिवाज के अनुसार निकाह कराया गया। इन युगलो मे 23 युगल विकास खण्ड शाहाबाद , 18 युगल विकास खण्ड पिहानी तथा 10 युगल विकास खण्ड टोडरपुर के शामिल है।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने सभी नव युगलो पर पुष्प वर्षा कर अपनी शुभकामनाये अर्पित की ।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार ने जिस सोच के साथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह शुरू किया वह एक सार्थक सोच सिद्ध हो रही है। सरकार ने सामूहिक विवाह समारोह में विवाह करने वाले जोड़ों को दी जाने वाली अनुदान राशि को 51000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख कर दी है। इसमें अब नवविवाहिता के खाते में सरकार की ओर से 60000 रुपये की धनराशि भेजी जाती है , 25000 रुपये से नव युगल के लिए अच्छी गुणवत्ता का दहेज का सामान सरकार की ओर से दिया जा रहा है।इसके अलावा बचे हुए पंद्रह हजार रुपये से विवाह की अन्य व्यवस्थाएं और भोजन का प्रबंध किया जाता है।उन्होंने नव युगलो पर पुष्प वर्षा कर उनके सुंदर भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाये अर्पित की है ।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अंकित तिवारी , समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत पटेल, खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र शर्मा तथा तहसील क्षेत्र के तीनो ब्लाक प्रमुखो सहित भाजपा के पदाधिकारी और नवयुगलो के परिजन आदि उपस्थित रहे।

