Type Here to Get Search Results !
BREAKING

फर्रुखाबाद: बाढ़ पीड़ित को मिलेगी निशुल्क चिकित्सा सेवाएं भइयन मिश्रा


 

 रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद 9452755077


बाढ़ पीड़ित को मिलेगी निशुल्क चिकित्सा सेवाएं भइयन मिश्रा

फर्रुखाबाद में कई दिनों से जनपद में आई बाढ से प्रभावित लोगो की मदद के लिए समाजसेवी फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भइयन मिश्र एवं उनकी टीम लगातार लोगो की हर सम्भव मदद करने मे जी जान से लगी हुई है।

आज बाढ से अत्याधिक प्रभावित क्षेत्र कटरी गंगपुर ,बडी गुलरिया पहाडपुर, पृथ्वीपुर, कटरी धर्मपुर में जाकर लोगो को लंच पैकेट तथा दवाओ का वितरण किया आज तक इनमे से कुछ गांवो में न तो कोई सरकारी मदद और न ही किसी भी प्रकार की सहायता किसी के ब्दारा पंहुची,हालात बहुत खराब है,फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भइयन मिश्र ने कहा कि मुसीबत के समय मेरी पूरी टीम हर प्रकार से लोगो की मदद और सहायता कर रही है, किसी गरीब बाढ पीड़ित के गम्भीर रूप से तवियत खराब होने पर उनका इलाज हम लोगो के व्दारा तिरूपति हास्पिटल बजरिया रोड पर निशुल्क कराया जा रहा है, 


इस भीषण बाढ के समय जो भी मदद हो जायेगी उससे लोगो को राहत मिलेगी साथ में भाई कोमल पाण्डेय, प्रशांत यादव (चंदू), डाक्टर पंकज राठौर, डाक्टर जयवीर वर्मा, मोहित खन्ना, प्रदीप यादव, राजीव वर्मा,साधू सिंह यादव, कुलदीप सिह, अलवर सिंह, आकाश गुप्ता सनी ,सुमित गुप्ता ,वीरेलाल वर्मा, आलोक मिश्रा भूरे, राजीव वर्मा, हेमत शाक्य, अशोक शाक्य, गौरब कुशवाह का पूरा सहयोग रहा*

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe