मल्लावां क्षेत्र पंचायत की बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की दी गई जानकारी
चन्दगीराम मिश्रा
मल्लावा,हरदोई। विकास खंड मल्लावां के सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख गीता वर्मा ने की।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, सहायक विकास अधिकारी अवधेश कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में क्षेत्र पंचायत द्वारा पिछले वित्त वर्ष में कराए गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी कार्ययोजना की जानकारी प्रस्तुत की गई। कृषि विभाग ने अपनी संचालित योजनाओं की रूपरेखा जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखी। वहीं समाज कल्याण विभाग द्वारा विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।पशुपालन विभाग से डॉ. संजय कुमार ने बताया कि बरसात के दौरान पशुओं में होने वाली बीमारियों और उनके टीकाकरण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यदि पशु बीमार है और पशु चिकित्सालय 4 किमी से अधिक दूरी पर है तो किसान 1962 पर कॉल कर पशु एम्बुलेंस की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
सीएचसी मल्लावां से डॉ. दर्पण कुमार ने स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने वायरल फीवर और टीबी जैसी संक्रामक बीमारियों से बचाव के उपायों पर जोर दिया। साथ ही सलाह दी कि बरसात के मौसम में कहीं भी पानी जमा न होने दें। यदि दो दिन से अधिक बुखार हो तो तुरंत सरकारी अस्पताल जाकर जांच अवश्य कराएं।
बैठक में विभागीय अधिकारियों की प्रस्तुतियों के बाद जनप्रतिनिधियों से सुझाव भी लिए गए।

