बागोड़ जालौर राजस्थान
संवाददाता... रामाराम सोलंकी
जालौर के बागोड़ मे रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन 180 लोगों ने किया रक्तदान ।
बागोड़ा उपखंड मुख्यालय पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन पूर्व सरपंच स्वर्गीय श्रीमती पारु कंवर की तृतीय पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिलेभर के रक्त वीरों ने बढ चढ भाग लिया और रक्तदान किया। कस्बे में सिणधरी चौराहा के पास राज मेडिकल दुकान के समीप एक दिवसीय रक्तदान महादान शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच स्वर्गीय श्रीमती पारु कंवर पत्नी मोहब्बत सिंह चौहान पूर्व प्रधान पंचायत समिति भीनमाल की तृतीय पुण्यतिथि पर रखा गया।गणपत सिंह, एडवोकेट पृथ्वीसिंह, लाखनसिंह चौहान ने बताया की हमने पूण्य का काम करने की ठानी और दिवंगत माता पारु कंवर की तृतीय पुण्यतिथि को लेकर यह विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा, ताकि जरुरतमंदों को सहजता से ब्लॅड उपलब्ध हो और किसी की जान बच जाए। उन्होंने बताया कि इस शिविर में 180 रक्त वीरों ने रक्तदान किया जो मरुधरा ब्लड सेंटर भीनमाल द्वारा संग्रहण किया। वही रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शिविर में श्रद्धासुमन अर्पित
रक्तदान शिविर में पूर्व प्रधान मोहब्बत सिंह चौहान, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सुकी कंवर, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष जैरुप सिंह, ग्राम विकास अधिकारी रामनारायण विश्नोई, लक्ष्मीकांत शर्मा, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष विजय सिंह, अध्यापक हरिराम सारण, पुखराज चौधरी बगोटी, सरपंच प्रतिनिधि मदनसिह चौहान, ऊमसिह चांदराई, किशन सिंह राव सहित रक्त वीरों व रक्त कोष फाउंडेशन ने रक्तदान से पूर्व दिवंगत पारु कंवर की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई।
.jpg)