ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा 17 तारीख़ से लेकर दो अक्टूबर तक मनाया जाएगाफ़तेहपुर ज़िले के भाजपा कार्यालय मैं माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा 17 तारीख़ से लेकर दो अक्टूबर तक मनाया जाएगा इस बैठक कोक्षेत्रीय महामंत्री जयंती वर्मा जी द्वारा लीगई। जिसमें माननीय प्रधानमंत्री जी की
योजनाएं और आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की गई।स्वागत ज्योति प्रवीण द्वारा किया गया। जिसमें आदरणीय इस मौके पर मंजू शुक्ला ,संजना द्विवेदी,सुनिधि तिवारी ,सुनीता चौधरी,साधना सिंह,अन्नू सविता,गीता गुप्ता,साधना सिंह, नीतू सिंह,पूनम श्री आदि रहे।