नई दिल्ली
ब्यूरो रिपोर्ट ttn24
*मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली*
*दिल्ली में सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम लॉन्च, तीन महीने सरकार संग 87 युवा करेंगे काम*
दिल्ली सरकार ने युवाओं के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम को लॉन्च किया है। सीएम रेखा गुप्ता ने ‘विकसित भारत मुख्यमंत्री इंटर्नशिप प्रोग्राम’ का शुभारंभ किया। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन कर रहे 87 युवाओं को दिल्ली सरकार के साथ काम करने के लिए चुना गया है। आने वाले 3 महीने तक ये युवा हमारी सरकार की नीतियों और परियोजनाओं के साथ प्रत्यक्ष रूप से जुड़े रहेंगे। कार्यक्रम के तहत होनहार युवाओं का चयन किया जाएगा, जो तीन महीनों तक दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों, वरिष्ठ अधिकारियों और जमीनी परियोजनाओं के साथ प्रत्यक्ष रूप से कार्य करेंगे।