कोदापाखा शासकीय आयुर्वेद औषधालय में औषधि उद्यान का सतत विकास – 100 से अधिक औषधीय पौधों का रोपण
पत्रकार स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
विकासखंड दुर्गकोंदल, जिला उत्तर बस्तर कांकेर। शासकीय आयुर्वेद औषधालय कोदापाखा में औषधि उद्यान के विकास कार्य सुव्यवस्थित रूप से प्रगति पर हैं। औषधालय के योग शिक्षक श्री शिवप्रसाद बघेल एवं पी.टी.एस. श्री जगदीश मरकाम के समर्पित श्रमदान से उद्यान हेतु काली मिट्टी का संग्रह कर नये औषधीय पौधों के रोपण का कार्य सतत जारी है। अब तक 100 से अधिक विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों का सफलतापूर्वक रोपण किया जा चुका है।
आयुर्वेद औषधालय का लक्ष्य आगामी समय में 150 से 200 प्रकार के दुर्लभ एवं औषधीय महत्व के पौधों का रोपण कर एक समृद्ध औषधि उद्यान का निर्माण करना है। औषधालय के कर्मचारी श्री बघेल एवं श्री मरकाम का यह प्रयास औषधीय पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ-साथ स्थानीय जनसमुदाय को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के महत्व से परिचित कराने में भी सहायक सिद्ध हो रहा है। यह उद्यान विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिए एक उपयोगी अध्ययन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। दोनों कर्मचारियों के इस सराहनीय योगदान की प्रशंसा स्थानीय स्तर पर की जा रही है।
