हिंगनझर में नवरात्रि पर सात दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
पत्रकार स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
ग्रामवासी व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जय हिंद क्रिकेट क्लब में हुई शुरुआत
विकासखंड दुर्गूकोंदल अंतर्गत ग्राम हिंगनझर में नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के अवसर पर खेल और उत्सव का संगम देखने को मिला। जय हिंद क्रिकेट क्लब हिंगनझर द्वारा आयोजित सात दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज विधिवत शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत झिटकाटोला की सरपंच श्रीमती दुर्गा ध्रुव उपस्थित रहीं। विशेष अतिथि के रूप में वार्ड पंच श्रीमती सुलोचना बाई सलाम, श्रीमती कुवंर बाई कोरेटी, श्रीमती सुनीता बाई सलाम, सहित श्रीमती गणेशा बघेल, श्रीमती समारी नेताम, तिजो बाई जैन, मनोनित मण्डावी, सनारों सलाम तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, आपसी एकता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता में आसपास के ग्रामों की टीमें भाग ले रही हैं और विजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान खेलप्रेमियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
