हनुमानगढ़ । राजरतन पारीक । 04.08.2025.
गोगामेड़ी थाना प्रभारी संतोष ढ़ाका लाइन हाजिर
एंकर - खबर हनुमानगढ़ से हैं जहां गोगामेड़ी एसएचओ संतोष ढाका को लाइन हाजिर कर दिया गया। इस संबंध में एसपी हरी शंकर ने रविवार को आदेश जारी किए। बताया जा रहा है कि इस संबंध में पुलिस मुख्यालय में किसी मामले में शिकायत हुई थी जिसकी जांच चल रही है। वहीं, वर्तमान में डीएसटी प्रभारी रहे लाल बहादुर चंद्र को गोगामेड़ी थानाप्रभारी लगाया गया है।
राजरतन पारीक
हनुमानगढ़ - 9828214570