Etawah News: इटावा पुलिस को मिली बड़ी सफलता: सौतेले बेटे ने की थी मां की हत्या, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
इटावा: इटावा से बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। थाना बलरई क्षेत्र में एक महिला की हत्या का खुलासा हुआ है, और इस हत्या का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि उसका ही सौतेला बेटा निकला है। यह घटना 28 और 29 जुलाई की रात की है, जब खंदिया पुल के पास एक महिला का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मृतका की पहचान आगरा निवासी रामनिवास शर्मा की पत्नी यशोदा के रूप में हुई।पुलिस ने जब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तो एक युवक मोटरसाइकिल पर महिला को ले जाता दिखाई दिया। जांच आगे बढ़ी तो उस युवक की पहचान यशोदा के सौतेले बेटे कौशल के रूप में हुई।
पूछताछ में जो कहानी सामने आई वो रौंगटे खड़े कर देने वाली है। कौशल ने कबूल किया कि उसकी मां यशोदा ने उसके पिता के रहते हुए किसी और से शादी कर ली थी, जिससे पूरे परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान हुआ। इसी गुस्से में आकर कौशल ने अपनी मां को सबक सिखाने की ठान ली। 28 जुलाई को वह अपनी मां को दवा लाने के बहाने इटावा लाया और खंदिया पुल के पास पहले से तैयार स्कॉर्पियो में अपने साथियों के साथ मिलकर उसे कुचलकर बेरहमी से मार डाला।
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी कौशल के साथ दो अन्य अभियुक्तों बॉबी और रजत को भी गिरफ्तार किया है। हत्या में इस्तेमाल स्कॉर्पियो कार, मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बलरई पुलिस ने महज कुछ ही दिनों में हत्या की गुत्थी सुलझाकर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी के मुताबिक पुलिस की टीमें अब फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई हैं। #इटावा पुलिस की इस तेज़ कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराधी कितना भी चालाक हो, कानून के हाथों से नहीं बच सकता।