*रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश 9452755077*
फर्रुखाबाद में राखी की धूम पूर्व विधायका लुईस खुर्शीद ने बांधी राखी
फर्रुखाबाद। पूर्व विधायका लुईस खुर्शीद ने सैकड़ों भाईयों के राखी बांधी l दिल्ली से फर्रुखाबाद पहुंची पूर्व विधायका लुईस खुर्शीद ने आज रक्षाबंधन पर्व के मौके पर फर्रुखाबाद शहर सादवाड़ा कांग्रेसी नेता प्रमोद जैन के निवास पर पहुंची l वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट अनिल मिश्रा, पूर्व शहर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला, वरिष्ठ नेता प्रमोद जैन, वरुण त्रिपाठी, पी ए एन सक्सेना, एडवोकेट वीरेंद्र मिश्रा, शहर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा, फोन शहर अध्यक्ष जिशान कुरैशी,,सद्दाम हुसैन, आसिफ खान, को राखी बांधी और शुभकामनाएं दी l इसमें हिंदू भाई ही नहीं बड़ी संख्या में मुस्लिम भाईयों को भी राखी बांधी गई हैपूर्व विधायका लुईस खुर्शीद ने कहा कि हम हमेशा राखी भेजते थे l अबकी हमने फर्रुखाबाद में नहीं कायमगंज ,शमशाबाद, गंगापार, मोहम्मदाबाद, कमालगंज क्षेत्रों में भी जाएंगे जिनको हम राखी भेज तो सब हम खुद वहां जाकर उनके हाथों पर राखी बांध l -बहन के प्यार का पवित्र त्यौहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है.,बहनें अपने भाईयों की कलाई पर प्यारे से बंधन का धागा बांध रही हैं. ,वहीं, जनपद फर्रुखाबाद में भी रक्षाबंधन की धूम देखने को मिल रही हैं. कॉग्रेस पूर्व विधायका लुईस खुर्शीद व जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी से लेकर तमाम राजनीतिक नेताओं ने रक्षाबंधन की बधाई दी है.
रक्षाबंधन की धूम: देशभर से रक्षाबंधन के त्योहार पर खूबसूरत तस्वीरें सामने आ रही हैं, इस मौके पर जिला अध्यक्ष शकुन्तला देवी, शहर अध्यक्ष एड, अंकुर सिंह, पूर्व शहर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला, उजैर खां, वरिष्ठ नेता एडवोकेट अनिल मिश्रा, वरिष्ठ नेता प्रमोद जैन, वरुण त्रिपाठी, पी ए एन सक्सेना, एडवोकेट वीरेंद्र मिश्रा, पूर्व शहर अध्यक्ष जिशान कुरैशी , सद्दाम हुसैन,ने रक्षाबंधन का त्योहार मनाया.