जिले में सादगी पूर्वक मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
ठाकुरगंगटी झारखंड
राजकुमार किशोर
दिनांक 09.08.2025 को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा श्रीमती अंजली यादव एवं पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा श्री मुकेश कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा कदवा टोला स्थित भगवान बिरसा मुण्डा एवं कारगिल चौक स्थित वीर सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम को सादगीपूर्वक मनाया गया। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि झारखंड में कई आदिवासी क्रांतिकारी नायक शहीद हुए भगवान बिरसा मुंडा, सिदो कान्हू, चांद भैरव समेत कई क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों से लड़ते हुए जल, जंगल और जमीन की रक्षा की आदिवासी वीर शहीदों ने न सिर्फ झारखंड राज्य की लड़ाई में बल्कि देश की आजादी की लड़ाई में भी अहम भूमिका निभाई है।उन्होंने कहा कि झारखंड वीरों की धरती रही है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में हर साल विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है। विश्व आदिवासी दिवस, एक ऐसा अवसर है जो पूरी दुनिया के आदिवासी लोगों के योगदान, संस्कृति और अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान करती है।आदिवासी समाज हमारे समाज की एक अंग है, उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से मानव सभ्यता के विकास में आदिवासी समाज के योगदान की जानकारी दी एवं उन्होंने कहा कि अगर हम ध्यान दें तो हम जानेंगे कि आदिवासी समाज के रीति रिवाज, पर्व त्यौहार सहित धार्मिक मान्यताएं भी प्रकृति के संरक्षण से जुड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि जल जंगल जमीन की जितनी रक्षा हम लोग नहीं कर पाते हैं उतनी रक्षा हमारे आदिवासी भाई/ बहन करते हैं, इनका जीवन ही प्रकृति पर संकल्पित है। वहीं पुलिस अधीक्षक, गोड्डा श्री मुकेश कुमार के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस की जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि आदिवासी समाज हमारे समाज की जड़ की तरह है और किसी भी समाज के विकास के लिए उसकी जड़ का मजबूत होना बेहद जरूरी है। वर्तमान समय में आदिवासी युवाओं पर यह बड़ी जिम्मेदारी है कि वे आत्मनिर्भर बनकर किस प्रकार से आदिवासी समाज के विकास में अपना योगदान देंगे इस पर ध्यान देने की जरूरत है।मौके पर अपर समाहर्ता ,गोड्डा श्रीमती प्रेमलता मुर्मू ,अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा अशोक प्रियदर्शी, जिला नजारत उपसमाहर्ता ,गोडु श्रवण राम जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरवर जिला परिवहन पदाधिकारी ,गोड्डा श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला खेल पदाधिकारी डॉ0 प्राण महतो सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।