बदायूँ न्यूज़....
संवाददाता सचिन शर्मा बदायूँ....
*थाना उसावां क्षेत्र में देर रात मिट्टी से भरे डम्पर ने सडक पर बैठी गाय को कुचल*
गाय डम्पर में नीचे फंस गई जिसे कई किलोमीटर तक घसीटा गया, स्थानीय लोगों ने डम्पर को रोकने का प्रयास किया परन्तु डम्पर नहीं रुका, घसीटने की वजह से मृत्यु के बाद गाय के शरीर की दुर्दशा हो गई, राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने डम्पर को रोक कर ड्राइवर और डम्पर को पुलिस के हवाले कर दिया। चूँकि प्रदेश सरकार निरंतर अवैध खनन पर रोक लगाने का प्रयास कर रही हैँ परन्तु शासन प्रशासन अपने निजी स्वार्थ के चलते इस पर रोक लगाने में असमर्थ सावित हो रहा हैँ। थाना पुलिस की नाक तले हो रहा है खनन।राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने में तहरीर देकर कठोर कार्यवाही की मांग की।