Type Here to Get Search Results !
BREAKING

राजनांदगांव छत्तीसगढ़: गोकुलधाम डुंडेरा में आयोजित पोला तिहार कार्यक्रम में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव

 गोकुलधाम डुंडेरा में आयोजित पोला तिहार कार्यक्रम में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव 

रिपोर्टर राधेश्याम शर्मा जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़

छुरिया :-पोरा तिहार के शुभ अवसर पर गोकुलधाम डुंडेरा में युवाकल्याण समिति के अगुवाई में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव द्वारा आँख में पट्टी बांध, हाथ मे डंडा लेकर मटका फोड़ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही कार्यक्रम स्वागत समय जिला पंचायत उपाध्यक्ष महोदया द्वारा कार्यक्रम स्थान पर पानी से बचाव हेतु टीन सेट निर्माण के लिये 2 लाख की घोषणा की। साथ ही इस अवसर पर श्री प्रशांत कोड़ापे  (क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य राजनांदगांव) श्रीमति अनिता मंडावी (जिला पंचायत सदस्य राजनांदगांव), श्री दिलीपदास वैष्णव (ग्राम पटेल) श्री फिरतु चंद्रवंशी (सरपंच ग्राम डुंडेरा), श्रीमती लक्ष्मी वर्मा (उपसरपंच ग्राम डुंडेरा) एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहे। 


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने सभी को तीजा व पोला तिहार के बधाई एवं शुभकामनाएं दी।व कहा कि हमर लोक संस्कृति, पारंपरिक अऊ पशुधन के सम्मान म मनाए जाए वाला पोरा तिहार के जम्मों किसान अऊ छत्तीसगढ़िया भाई-बहिनी मन ल गाड़ा-गाड़ा बधाई अऊ अब्बड़ अकन शुभकामना। प्रदेस म फसल बढ़िया होय, किसान संगी मन खुस रहय अउ हमर पशुधन ले सबके जीवन म समृद्धि आये एहि हमर प्रभु ले कामना हे। साथ ही इस अवसर पर श्री नरेन्द्र वर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगढ़) एवं श्री अशोक वैष्णव (वन अधिकारी) के हाथों कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान हासिल करने वाले प्रितिभागी को सम्मान राशि एवं मेडल प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe