Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फतेहपुर: राज्य सलाह कार समिति के सदस्य ने यू०पी० सिडको द्वारा कराये जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण

 सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी 


*राज्य सलाह कार समिति के सदस्य ने यू०पी० सिडको द्वारा कराये जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण

 

फतेहपुर जिले के मलवा विकास खंड में औचक निरीक्षण के दौरान अभिजीत भारती, सदस्य राज्य सलाहकार समिति (प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना) ने विकास खण्ड मलवां के ग्राम वाजिदपुर तथा ग्राम डगरैया में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत यू०पी० सिडको द्वारा कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से बात करते हुए कराए जा रहे कार्यों के बारे में फीडबैक लेते हुए उनकी समस्यायें सुनी । साथ ही पी०एम०ए०जी०वाई० के अन्तर्गत शासकीय धन का समुचित उपयोग सुनिश्चित करते हुए अधिकतम अनुसूचित जाति को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नागरिकों के जीवन को सरल बनाने हेतु सरकार अथक प्रयास कर रही है तथा पर्याप्त धन भी दे रही है। हम सभी का दायित्व है कि संवेदनशीलता के साथ इस मुद्दे को समझते हुए अपने दायित्वों का निर्वाह करे। योजना के अन्तर्गत चल रहे आंगनबाड़ी तथा एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र के कार्यों को शीघ्र ही महत्तम गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गये। 

 


 इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) शालिनी, अवर अभियन्ता यू०पी० सिडको तथा अन्य उपस्थित रहे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe