सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
*उद्योग व्यापार मंडल ने त्योहारों में उपहार के रूप में निःशुल्क सदस्यता देने का किया ऐलान*
*फतेहपुर जिले के पटेल नगर स्थित नीलकंठ पैलेस में आज व्यापारियों ने बैठक करते हुए निर्णय लिया गया कि संगठन को मजबूत करने हेतु 9 अगस्त से 9 सितम्बर तक निःशुल्क सदस्यता अभियान उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश की बैठक में व्यापारी भाइयों के लिये रक्षाबन्धन जन्माष्टमी सहित समस्त पर्वो में अटूट रिश्ते हेतु अटूट उपहार संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने समस्त पदाधिकारियों की सहमति से व्यापारी भाइयों को 9 अगस्त से 9 सितम्बर तक निःशुल्क सदस्यता देने की घोषणा की उद्योग व्यापार मण्डल की निःशुल्क सदस्यता ग्रहण करने हेतु व्यापारी कार्यालय नीलकंठ पैलेस पटेल नगर फतेहपुर में आकर सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं प्रदेश संयोजक अनिल वर्मा ने कहा संगठन व्यापारी हित में सदैव अग्रणी कार्य करता रहा है जो सदैव जारी रहेगा कोषाध्यक्ष अभिषेक रायजादा ने कहा एक माह की निःशुल्क सदस्यता अभियान का लाभ जनपद फतेहपुर का व्यापारी सरलता से उठा सकता हैं समस्त निःशुल्क सदस्यता ग्रहण करने वाले व्यापारियों को संगठन का प्रमाण पत्र निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा बैठक में संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा प्रदेश संयोजक अनिल वर्मा उपाध्यक्ष चन्दन सिंह चौहान आशीष सिंह प्रभाकर सिंह चौहान विनोद साहू रमेश सोनी मो इमरान कोषाध्यक्ष अभिषेक रायजादा उपस्थित रहे*