जिला संवाददाता हेमेंद्र गुप्ता एटा
*एटा पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. अरविंद गुप्ता की पुण्यतिथि पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने किया सेवा कार्य, मेडिकल कॉलेज में बांटे फलएटा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने अपने पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय अरविंद गुप्ता की पुण्यतिथि भावपूर्ण श्रद्धांजलि के साथ मनाई। इस अवसर पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता के नेतृत्व में संगठन के सभी पदाधिकारी एटा मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां मरीजों को फल वितरित कर सेवा और समर्पण का संदेश दिया गया।पुण्यतिथि कार्यक्रम में भावनात्मक माहौल देखने को मिला। पत्रकारों ने स्व. अरविंद गुप्ता के सामाजिक और पत्रकारिता जगत में दिए गए योगदान को याद किया और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि स्व. अरविंद गुप्ता न सिर्फ एक सशक्त संगठनकर्ता थे, बल्कि समाज सेवा में भी हमेशा अग्रणी रहे। उनकी स्मृति में सेवा कार्य कर संगठन ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है।वही स्व अरविंद गुप्ता के भाई सुनील गुप्ता को बुलाकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राधेकृष्ण मिश्रा, धनंजय भदौरिया, अफसार हुसैन राजू, हेमेंद्र गुप्ता, कुनाल सोलंकी, विपिन कुमार, सुधीर यादव, हिमांशू तिवारी, योगेश यादव, वैभव वार्ष्णेय, राहुल कुलश्रेष्ठ, मोहम्मद रियाज अब्बास,आमिर हयात, विनय यादव, सचिन यादव, अमित कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, सरोज खान, अंकित मिश्रा, शिवम मिश्रा, दीपक कुमार सहित कई अन्य सदस्य शामिल रहे।।