Type Here to Get Search Results !
BREAKING

पीलीभीत: केन्द्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने इंटेल द्वारा संचालित इंडिया एआई डाटा लैब का किया उद्घाटन, प्रदेश की द्वितीय लैब जनपद पीलीभीत के पूरनपुर में संचालित

 _*रिपोर्ट - हैदर खान / ब्यूरोचीफ पीलीभीत*_

_*स्लग-*_ _*`केन्द्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने इंटेल द्वारा संचालित इंडिया एआई डाटा लैब का किया उद्घाटन, प्रदेश की द्वितीय लैब जनपद पीलीभीत के पूरनपुर में संचालित।`*_

*एंकर -*_ _*`जनपद पीलीभीत के सांसद और केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने अपने मंत्रालय सूचना एवं प्रोद्योगिकी से इंटेल द्वारा तहसील पूरनपुर में एआई डाटा लैब का लोकार्पण किया जो कि देश की 27वीं और प्रदेश की दूसरी लैब स्थापित की गई है। नगर पालिका सदन में मंत्री जी ने कई छात्र- छात्राओं से एआई के संबंध में सवाल किया और बच्चों ने एआई के बारे में विधिवत बताया, सभी छात्र-छात्राओं की केंद्रीय मंत्री द्वारा प्रशंसा की गई, सभासदों के द्वारा फूलों की माला पहनाकर मंत्री जी को सम्मानित किया गया। 

दूसरी तरफ लकी चौराहे का उद्घाटन समारोह भी मंत्री जी के द्वारा किया गया। जनपद एवं आसपास जनपदों के छात्र एवं युवा इस एआई डाटा लैब से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में यह एक क्रांति साबित होगी जोकि डिजिटलाइजेशन में छाई डाटा अहम भूमिका निभाएगा। रविवार को मंत्री जी द्वारा नगर पालिका परिषद के मीटिंग हाल में कार्यक्रम को संबोधित किया गया जिसमें अधिकांश सभासद, छात्र छात्राएं और क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे। 


इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य सुधीर गुप्ता, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता, पूरनपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि निर्विकार अपूर्व सिंह, नगर अध्यक्ष हर्ष प्रधान, गन्ना विकास समिति अध्यक्ष नितिन दीक्षित, क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य रजनीश पांडेय, समाजसेवी हर्ष गुप्ता, ऋतुराज पासवान, देवस्वरूप पटेल आदि गण मान्य मौजूद रहे।`*_

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe