Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

पखांजूर: जंगली दन्तेल हाथी अबूझमाड़ के जंगलों से घरों और खेतों को नुकसान कर फिर बांदे क्षेत्र में वापसी

 * *जंगली दन्तेल हाथी अबूझमाड़ के जंगलों से घरों और खेतों को नुकसान कर फिर बांदे क्षेत्र में वापसी*


    *रिपोर्टर -उत्तम बनिक पखांजूर*

बांदे : विगत कई दिनों से लगातार जंगली हाथी का कहर आतंक बढ़ता जा रहा है एक सप्ताह में बांदे क्षेत्र से कई ग्राम में खेतों एवं घरों को नुकसान करते हुए उफनती नदी नाला पार् कर खेतों को रौंधते हुए कोटरी नदी पार कर अबूझमाड़ के जंगलों में कई घरों को नुकसान पहुंचा कर वापस बारकोट के रास्ते कोठरी नदी को पार कर संगम, माचपल्ली घोड़ा गांव, अंजारी के रास्ते होते हुए मुख्य सड़क पार कर मूरडोडा में ग्रामीणों द्वारा हाथी को देखा गया, जिस रास्ते हाथी चल रहा है उसे रास्ते पर पगचिन्ह के निशान जगह-जगह दिखाई पड़ रहा है वर्तमान में पिन कोडो, मरोड़ा के वन क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर रखा है 

वन परिक्षेत्र कापसी एवं बांदे के अधिकारी लगातार कुछ दिनों से दो-तीन टीम गठित कर हाथी के ऊपर निगरानी बनाये हुये है एवं संबंधित ग्राम पीवी 39, 131, माचपल्ली, फुरर्फूंडी, पिन कोडो, ढोटोमेटा, रेंगाड़डी, निरदें, मरोड़ा,आराफरसी को हाई अलर्ट कर सावधान सचेत रहने की जानकारी दे रहे हैं।


वन विभाग के अधिकारी वन परिक्षेत्र कापसी के दल के प्रमुख देवदत्त तारम, राहुल देव ठाकुर, सहायक दल के प्रभारी लूडपारामभगत, टी आर सिन्हा, संतोष कुमार, असलाल साहू, सुखराम, नगेसिया ध्रुव, गीता ताराम, यमुना सर्वा, तो दूसरी तरफ बांदे वन परिक्षेत्र के अधिकारी विजय कुमार पटनायक, दल प्रभारी राजकुमार कोरोपी, सुखराम नरेटी, सुजूराम ध्रुव देवलाल, रामसाय, श्रीमती बिमला गीता, श्यामा चरण, रोशन, टीकम निषाद जो सुरक्षा और निगरानी में रात दिन लगे हुए हैं पर जंगली हाथी को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के लिए अभी तक असफल रहे दूसरी तरफ बिजली विभाग के बांदे के टीम भी इसके पीछे निगरानी बनाते हुए फीडर को चालू करना बंद करना लगातार अपने कार्य करते जा रहे हैं साथ में पुलिस और डी आर जी की टीम सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए अपनी उपस्थिति लगातार दे रहे हैं

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe