*रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश 9452755077*
गुलजार अहमद सीरत कमेटी के पुनः सेक्रेटरी मनोनीत किया गया
फर्रुखाबाद में तारीख 6 अगस्त दिन बुधवार समय 3 बजे दिन मुकाम रकाबगंज तिराहा मस्जिद जान अली में सीरत कमेटी की एक अहम बैठक हुई जिसकी शुरुआत तिलावते क़ुरआन से हुई। मीटिंग की सदारत कमेटी के अध्यक्ष क़ाज़ी सैय्यद मुताहिर अली ने की।मीटिंग में कमेटी के अगले 3 साल के लिए किसको सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी जाए। जिसपे सभी की एक राय होने पे ये जिम्मेदारी फिर से गुलज़ार खां को दी गई जो अगले तीन साल के लिए एक राय पे तय होगई सभी मेंबरान ने गुलज़ार की गुलपोशी करी और मुबारकबाद दी गई। सीरत कमेटी सदर अध्यक्ष क़ाज़ी सैयद अली और सदस्यों ने एक अहम बैठक रकाबगंज तिराहा मस्जिद जान अली में संपन्न हुई बैठक में सदर अध्यक्ष सैयद काजी मुताहिर अली ने कहा कि पहले सेक्रेटरी गुलजार अहमद को 2 साल के लिए नब नियुक्त किया गया था और 3 साल के लिए ज़ुबैर अंसारी को नवनियुक्त किया गया था सदर सेक्रेटरी सैय्यद मुताहिर अली ने कहा कि नवनियुक्त सेक्रेटरी ज़ुबैर अंसारी दिल्ली में अपने वालिद की तबीयत खराब होने के कारण वह जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे हैं इसलिए बैठक में आज नव नियुक्त सेक्रेटरी गुलजार अहमद को 3 साल के लिए फिर से दोबारा नवनियुक्त किया जा रहा है वह 3 साल काम करेंगे l क़ाज़ी सैय्यद मुताहिर अली ने कहा कि चंदे में सेक्रेटरी लेकर जो दिक्कत आ रही थी अब वह दूर हो गई है
कल से चंदा किया जाएगा l पूर्व सेक्रेटरी इंतजार अली ने प्रस्ताव ने कहा कि सीरत कमेटी में सेकेट्री पहले 5 साल का होता था आपसी विवाद होने के कारण 2 साल का गुलज़ार खा सेक्रेटरी और 3 साल का ज़ुबैर अंसारी सेक्रेटरी बनाया गया था ज़ुबैर अंसारी सेक्रेटरी के वाले की तबीयत खराब होने के कारण व जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे हैं इसलिए हम सब की राह गुलजार खां को 3 साल के लिए सेक्रेटरी मनोनीत किया जाए l सबकी सहमति से गुलजार खां को 3 साल सेक्रेटरी मनोनीत किया गया है l
*नए सेक्रेटरी की नियुक्ति पर जोर*
सीरत कमेटी के सदस्यों ने चंदे का बहिष्कार करने का फैसला लिया था। सदस्यों का कहना है कि जब तक नव नियुक्त सेक्रेटरी चंदे में सक्रिय रूप से भाग नहीं लेते, तब तक चंदा शुरू नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, कमेटी ने यह भी मांग की है कि चंदे से पहले एक बैठक कर दूसरा सेक्रेटरी नियुक्त किया जाए। यह विवाद कमेटी मे उठे सवालों के बीच सामने आया है।
नवयुक्त सेक्रेटरी ज़ुबैर अंसारी ने कहा कि में दिल्ली मेरे पिताजी की तबीयत खराब है इस लिए मैं इसमें जिम्मेदारी नहीं निभा पाउंगा लिहाजा किसी और को जिम्मेदारी दी जाए l सीरत कमेटी आज अहम बैठक करके निर्णय लिया गुलजार खान को 3 साल के लिए नियुक्त दोबारा किया जाए इस मौके पर क़ाज़ी सैय्यद मुताहिर अली, गुलजार खान, हाजी मुजफ्फर हुसैन रहमानी, इंतजार अली, मोहम्मद हसीन, मिर्जा हसीन बेग, अफरोज आलम खान उर्फ मल्लू, चांद खां, आरिफ कुरैशी, शफीक हुसैन खां, खुर्शीद खा, मुख्तार अहमद टैनी, शकील कुरैशी आदि लोगों रहे मौजूद l