मानिकपुर CHC में लापरवाही का आरोप: डिलीवरी के बाद महिला की मौत, परिजनों का हंगामा, पुलिस पहुँची मौके पर!
रिपोर्ट - पंकज तिवारी, TTN24 न्यूज़
चित्रकूट जनपद के सरैया चौकी क्षेत्र के धौहा पुरवा गांव में मातम का माहौल है। शनिवार दोपहर सीएचसी मानिकपुर के जच्चा-बच्चा वार्ड में 26 वर्षीय नीलू यादव की नार्मल डिलीवरी के कुछ घंटे बाद मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सालय स्टाफ पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।पति रामसूरत यादव के अनुसार, नीलू को 3:30 बजे अस्पताल लाया गया और 3:47 बजे बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, लेकिन हॉस्पिटल स्टाफ ने कोई ध्यान नहीं दिया। करीब शाम 6 बजे उसकी मौत हो गई।
सूचना पर थाना प्रभारी श्रीप्रकाश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया। ड्यूटी डॉक्टर लखन गर्ग का कहना है कि नीलू पहले से बीमार थी, एम्बुलेंस से उतरते ही गिर पड़ी थी और उसका बीपी बहुत लो था।
अब बड़ा सवाल - क्या इस दर्दनाक मौत की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी, या फिर यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा?