*छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना विधायक विक्रमदेव उसेंडी ने छात्रों को साइकिल वितरण किये*
*रिपोर्टर -उत्तम बनिक पखांजूर*
शासकीय स्कूलों में पढ़ाई करने वाले छात्रों को विधायक विक्रम उसेंडी के करकमलों से सरस्वती योजना के तहत साइकिलें वितरित किया! विधायक ने शासकीय क.उ.मा विद्यालय छोटे कापसी के करीब 61 छात्राओं को साइकिल योजना से लाभान्वित केवल कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले बच्चों को दिया गया है। जिससे छोटे बच्चों की पढ़ाई में और आसान हो गई, जिससे बच्चों को पढ़ने के लिए दूरी , समय की बचत से छात्राओं के साथ उनके पालकों में प्रशांन्ता की झलक दिखाई पड़ रही है इस अवसर पर पूर्व नपं पखांजूर अध्यक्ष मोनिका साहा,मंडल अध्यक्ष अजय बछाडा,भाजपा जिला प्रतिनिधि दिपांकर दत्ता, स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार ब्राम्हणे,शिक्षक कवींद्र सेन,रामलाल नरेटी,पिंटू साहू,अभिजीत सरकार,निर्मलो बैरागी,परमेश्वर नेताम,हिंदी व्याख्याता रोना नामदेव,काकूली शील,पूजा दास मंडल सहित आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम में बच्चों को साइकिल प्रदान करने के बाद कार्यक्रम के मुख्यातिथि अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। बच्चों को दूरदराज से स्कूल जाने में परेशानी नहीं हो,इसके लिए सरकार ने नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना शुरू की है। जिसके तहत स्कूल से अधिक दूरी तय कर पैदल आने वाले छात्रों को आवागमन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। विधायक ने कहा सभी छात्र मन लगाकर पढ़ाई पर ध्यान दें।