वाराणसी एयरपोर्ट पर एक यात्री ने फ्लाइट के इमरजेंसी गेट के हैंडल का कवर खोला
ब्यूरो रिपोर्ट
वाराणसी एयरपोर्ट पर एक यात्री ने फ्लाइट के इमरजेंसी गेट के हैंडल का कवर खोल दिया। क्रू मेंबर ने उसे ऐसा करते देख लिया और पायलट को इसकी जानकारी दी। पायलट ने ATC यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया। विमान को रनवे से वापस एप्रन पर लाया गया। सभी पैसेंजर को फ्लाइट से उतारा गया।सूचना पर एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात जवान पहुंच गए। सभी जांच और सुरक्षा प्रक्रिया पूरी होने के बाद फ्लाइट एक घंटे की देरी से उड़ान भर सकी। फ्लाइट बेंगलुरु जा रही थी।
युवक की पहचान सुल्तानपुर में लंभुआ के रहने वाले पैसेंजर अजय तिवारी के रूप में हुई। पुलिस ने उसे पकड़ा तो वह रोने लगा और बोल- मैं पहली बार फ्लाइट में बैठा था। इंस्ट्रक्शन पढ़कर देख रहा था कि इमरजेंसी में गेट कैसे खुलता है।