Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ठाकुरगंगटी: अबुआ आवास योजना इत्यादि की समीक्षा बैठक प्रखंड सभागार में आयोजित की गई


दिनांक :-07/08/2025*


ठाकुरगंगटी झारखंड

राजकुमार किशोर

 दिनांक 07.08.2025 को दीपक कुमार दूबे, भा.प्र.से. उप विकास आयुक्त, गोड्डा के द्वारा बोआरीजोर प्रखंड के अन्तर्गत ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न विकास योजनाओं मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण,पीएम जनमन , अबुआ आवास योजना इत्यादि की समीक्षा बैठक प्रखंड सभागार में आयोजित की गई।

मुख्य रूप से पी.एम.जनमन के तहत सुदूर गाँवों में निर्माणाधीन आवास को पूर्ण कराने में आ रही कठिनाइयों पर प्रत्येक पंचायत सचिव से एक-एक कर चर्चा की गई एवं आवश्यक निदेश दिये गए। साथ ही, सितम्बर, 2025 तक सभी निर्माणाधीन जनमन आवासों को पूर्ण कराने का सख्त निदेश दिया गया। समीक्षा के क्रम में प्रखण्ड अन्तर्गत कार्यान्वित विभिन्न विकास योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के अन्दर नियमानुसार पूर्ण कराने हेतु आवश्यक निदेश दिया गया तथा मनरेगा अन्तर्गत कार्यरत मजदूरों एवं आवास योजना में कार्यरत मजदूरों को मनरेगा के तहत मजदूरी को निर्धारित समय-सीमा के अन्दर भुगतान करने हेतु निदेशित किया गया।

तत्पश्चात् बोआरीजोर प्रखण्ड के ग्राम पंचायत-मेघी एवं राजाभीठा अन्तर्गत विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निदेश संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मियों को दिया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत-मेघी के पोखरिया टोला में पी.एम. जनमन के तहत निमार्णाधीन आवासों का कार्य तेज गति से कराते हुए अविलम्ब जियोटैग कराने का निदेश दिया गया । साथ ही, उत्त्क्रमित मध्य विद्यालय, खिजुरिया एवं राजकीयकृत मध्य विद्यालय, मेघी का भी औचक निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के दौरान उपस्थित बच्चों से विद्यालय में हो रही पढ़ाई के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उन्हें मिलने वाले मध्याह्न भोजन के बारे में भी पूछा गया । 

उपस्थित शिक्षकों एवं रसोइया को निदेशित किया गया कि निर्धारित मेनू के अनुसार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन देना सुनिश्चित किया जाय । साथ ही, उपस्थित शिक्षकों को RAIL के अन्तर्गत चल रहे मूल्यांकन में कम अंक लाने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देने हेतु निदेशित किया गया। उत्त्क्रमित मध्य विद्यालय, खिजुरिया को यथाशीघ्र मनरेगा के तहत पोषण वाटिका से आच्छादित करने का निदेश दिया गया। 

इसी क्रम में माॅडल आँगनबाड़ी केन्द्र, माँझीटोला, मेघी एवं आँगनबाड़ी केन्द्र, मुस्लिम टोला, मेघी का भी निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में उपस्थित बच्चों को दिये जा रहे पोषक आहार का जाँच किया गया । तत्पश्चात् आँगनबाड़ी केन्द्र में चल रहे टीकाकरण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गयी । माॅडल आँगनबाड़ी केन्द्र, माँझीटोला, मेघी तक पहुँच पथ खराब रहने के कारण कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र समाधान करने का निदेश दिया गया । सेविका/ सहायिका को ससमय माताओं को Take Home Ration (THR) उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, राजाभीठा का भी औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान आउट डोर पंजी, फार्मेसी एवं स्टोर में उपलब्ध दवा, कोल्ड स्टोरेज कक्ष में उपलब्ध टीके, जेनरल वार्ड, चाइल्ड रूम इत्यादि का अवलोकन किया गया । साथ ही, निरीक्षण के दौरान सोलर आधारित विद्युत आपूर्ति सिस्टम खराब पाया गया, जिसे अविलम्ब मरम्मति कराने का निदेश दिया गया Anti-venom तथा Anti-rabies Vaccine के स्टाॅक की जानकारी ली गयी तथा अविलम्ब अतिरिक्त स्टाॅक जिला कार्यालय से प्राप्त करने का निदेश दिया गया। प्रखण्ड स्तर पर आयोजित उक्त समीक्षा बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बोओरीजोर/ प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, बोआरीजोर/ प्रखण्ड समन्वयक, बोआरीजोर/ सहायक अभियंता/ सभी कनीय अभियंता सभी पंचायत सचिव सभी ग्राम रोजगार सेवक एवं अन्य कर्मीगण उपस्थित थे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe