रिपोर्टर - दीपू वर्मा
मोबाईल-9314507611
स्थान -धौलपुर
दिनांक-27/8/2025
विनायक सेवा समिति द्वारा निकल गई भव्य शोभायात्रा, शोभायात्रा में सबसे शानदार कलश को पुरस्कार से किया सम्मानित
धौलपुर (दीपू वर्मा) बाड़ी उपखंड में श्री विनायक सेवा समिति द्वारा निकाली गई धूमधाम श्री गणपति बप्पा की भव्य शोभायात्रा। इस कार्यक्रम में भगवान श्री गणेश जी की शोभायात्रा दाऊजी मंदिर से प्रारंभ की गई जो की किला गेट,, सराफा बाजार, लुहार बाजार होते हुए श्री सत्यनारायण धर्मशाला पहुंची।श्री गणपति जी की विशाल प्रतिमा को फूलों की टॉप से सलामी दी गई और बैंड बाजो के साथ शोभायात्रा का आयोजन किया गया और इस शोभायात्रा में ने बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।और जगह-जगह स्वागत सत्कार हुए गणपति महाराज की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकली गई। सत्यनारायण धर्मशाला में पहुंचकर भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा को विद्वान पंडितो द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ स्थापित की गई और और गणेश जी महाराज की आरती की गई और भोग प्रसाद ही लगाकर सभी भक्तजनों को प्रसादी वितरण कर भोजन करवाया गया।
साथ ही सबसे सुंदर पांच कलशो को पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया प्रथम प्राइस ₹3100 रुपए, द्वितीय प्राइस ₹2100 रुपए, तृतीय प्राइस ₹1100, रुपय, चौथा प्राइस 501 रुपए, और पांचवा प्राइस 251 रुपए नगद राशि से सम्मानित किया गया। एवं विनायक सेवा समिति के सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र उर्फ खन्ना, अध्यक्ष मनीष बंसल, उपाध्यक्ष संजय बंसल, कोषाध्यक्ष पवन गोयल डांग वाले, महामंत्री देवेंद्र गर्ग, मीडिया प्रभारी आरती शिवहरे नीरज सोनी दुर्गा प्रसाद गर्ग, राघव मित्तल, राजेंद्र शिवहरे, युवराज, अमित बिंदल अजय बंसल, नीरज शर्मा, पंकज गर्ग आदि विनायक सेवा समिति के सदस्य फैमिली सहित उपस्थित रहे।