8 साल से बंद पड़े चकमार्ग को तहसील प्रशासन ने खुलवाया।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
मल्लवां विकासखंड क्षेत्र के ग्राम तेजीपुर में स्थित 8 साल पुराने बंद पड़े चकरोड को शिकायतकर्ता की शिकायत पर बिलग्राम तहसील प्रशासन ने पुलिस बल के साथ खुलवाया जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली ।और आवागमन सुचारू रूप से चालू हो गया।जानकारी के अनुसार विकासखंड क्षेत्र मल्लावां के ग्राम तेजीपुर में करीब 8 साल से एक चकमार्ग गाटा संख्या 545 बंद पड़ा था जिसकी शिकायत सरला पत्नी तुलाई तुलाई पुत्र मूलचंद, रामदुलारी पत्नी जगन्नाथ ने चक मार्ग खुलवाने के लिए सामूहिक रूप से प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी बिलग्राम को दिये थे।जिस पर उप जिलाधिकारी बिलग्राम ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए तहसील प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर तेजीपुर पहुंचकर राजस्व निरीक्षक एवं हल्का लेखपाल के द्वारा निशान देही कराकर तथा मौके पर जेसीबी बुलवाकर बंद पड़े चकमार्ग को शिकायतकर्ताओं की सहमति से खुलवाया और आगे आवागमन को सुचारू रूप से चालू करवाया। चक मार्ग खुलवाने से ग्रामीणों को अब आने जाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी बिलग्राम एन राम, राजस्व निरीक्षक फूलचंद हल्का लेखपाल सुबोध कुमार वर्मा लेखपाल हरिशंकर वर्मा लेखपाल आशीष पटेल लेखपाल धर्मेंद्र यादव लेखपाल कपिल लेखपाल आलोक एवं पुलिस बल में कार्यवाहक सीओ कोतवाली प्रभारी हरे कृष्ण शर्मा एवं पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जय सिंह व शिकायतकर्ता सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। चकमार्ग अतिक्रमण में बगला ईंधन कंडे पड़े हुए पाए गए थे जिन्हें हटवाया गया।