Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ठाकुरगंगटी झारखंड: सांसद निधि एवं विधायक निधि से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न

 सांसद निधि एवं विधायक निधि से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न।


ठाकुरगंगटी झारखंड


राजकुमार किशोर

दिनांक 28.08.2025 को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा श्रीमती अंजली यादव की अध्यक्षता में सांसद निधि एवं विधायक निधि से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में पिछले बैठक की कार्यवाही की बिदुवार समीक्षा की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिले में पेंडिग पड़े योजनाओं का कार्य यथाशीघ्र संपन्न कराया जाए। वित्तीय वर्षों में विधायक योजना अंतर्गत कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल गोड्डा द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का भौतिक एवं वित्तीय प्रगति प्रतिवेदन पर विचार -विमर्श किया गया। समीक्षा के क्रम में गोड्डा, महागामा पोड़ैयाहाट , बरहेट बोरियों , विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल योजनाएं, पूर्ण योजनाएं, अपूर्ण योजनाएं तथा समर्पित डीसी विपत्र की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के विभिन्न विभागों में जितने भी पुरानी योजनाएं पेंडिग पड़ी हुई है। उन सभी को जल्द से जल्द पूर्ण किए जाएं। बैठक के क्रम में विधायक निधि अन्तर्गत गोड्डा विधानसभा क्षेत्रअंतर्गत कियान्वित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में एन०आर०ई०पी०. गोड्डा द्वारा बताया गया कि गोड्डा विधानसभा की 37 योजनाओं में किसी तरह का कार्य नहीं हुआ है, जिसे रद्द किया कर दिया गया है।

इसी प्रकार महागामा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत 37 योजनाओं में से 13 योजनाओं में कार्य प्रारंभ है एवं 24 योजनाओं में कार्य संभव नहीं है, उक्त योजनाओं को रद्द करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ,गोड्डा द्वारा बताया गया कि पुरानी योजनाओं की सूची एजेन्सी से प्राप्त करते हुए रद्द करने हेतु समुचित कार्रवाई किए जाएं तथा ससमय डी०सी० विपत्र एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। पोडैयाहाट विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कार्यकारी एजेन्सी जिला अभियंता, जिला परिषद, गोड्डा अपने स्तर से समीक्षा करते हुए लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया। महागामा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कार्यकारी एजेन्सी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंगटी अपने स्तर से समीक्षा करते हुए लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

बरहेट विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत लंबित 03 योजनाओं को रद्द करने हेतु प्रस्ताव एवं स्वीकृत योजनाओं में विमुक्त की गई राशि के विरूद्ध लंबित डी०सी० विपत्र एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।बैठक में उप विकास आयुक्त गोड्डा दीपक कुमार दूबे, अपर समाहर्ता ,,गोड्डा प्रेमलता मुर्मू सहित विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण व कार्यालय कर्मीगण मौजूद थे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe