जयपुर से मल्लावां प्रेमिका के घर मिलने आया प्रेमी, विवाद होने पर प्रेमिका ने प्रेमी का ब्लेड से प्राइवेट पार्ट काटा ।
चन्दगीराम मिश्रा
मल्लावा,हरदोई। मल्लावा कश्बा मोहिद्दीनपुर में बुधवार की देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब राजस्थान से आया युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पुनः की भांति उसके घर पहुंच गया रात्रि में दोनों के बीच बातचीत बिगड़ गई तो प्रेमिका ने प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काट दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी-प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में प्रेमिका ने अचानक प्रेमी के प्राइवेट पार्ट को ब्लेट से काट दिया । प्रेमी घायल अवस्था में प्रेमिका के घर से भागते हुए जान बचाई वही रात्रि गस्त पर घूम रहे पुलिस बल के सिपाहियों ने प्रेमी को भागते हुए देखा तो पीछा किया और उसे चोर समझकर घेर कर पकड़ लिया घायल प्रेमी ने अपना नाम रंजीत पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी हनुमानगढ़ राजस्थान बताया।रंजीत गंभीर रूप से घायल था रंजीत ने पुलिस को प्रेमिका के बारे में पूरी बात बताई और घायल अवस्था में वही गिर गया शोर गुल सुनकर मोहल्ले के काफी लोग इकट्ठा हो गए क्योंकि रात्रि में चोरो की दहशत से मोहल्ले के लोग जागते रहते हैं काफी संख्या में पुलिसकर्मी भी आ गये रंजीत का ब्लड बहते देख पुलिस ने सीएचसी मल्लावां में भर्ती कराया गम्भीर घायल अवस्था में डॉक्टर ने रंजीत को हरदोई रेफर कर दिया हरदोई में प्राथमिक उपचार के दौरान प्रेमी को लखनऊ रेफर किया गया जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और मोहल्ले में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा सामने आया है। उन्होंने कहा कि घायल युवक की स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है। वहीं घटना को अंजाम देने वाली लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीर देखते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी कि प्रेमिका के परिजन सपरिवार सहित उत्तराखंड में दैनिक मजदूरी का काम करते थे वहीं पर रंजीत गार्ड की नौकरी करता था एक दूसरे की जान पहचान वही से हो गई थी जिससे प्रेमी प्रेमिका के घर कई बार आ चुका था। अचानक प्रेमिका प्रेमी के बीच कौन सी बात बिगड़ी जो प्रेमिका ने घटना का अंजाम दिया।