ब्यूरो रिपोर्ट
नैनवा में विद्यालय प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली छोटे छोटे बच्चो को तेज बहाव में निकालते देखा गया विद्यालय प्रशासन कोबूंदी / नैनवा में विद्यालय प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली जहाँ बच्चो की जान जोखिम में डाल रहे है छोटे छोटे बच्चो को तेज बहाव में निकालते आये नजर, प्रशासन को देनी चाहिए थी सूचना अनहोनी घटना होने पर कौन होगा जिम्मेदार मामला नेमिनाथ कटले में स्थित निजी स्कूल का हे मामला जैसे की मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर रखा है इसके बावजूद विद्यालय प्रशासन ने इसे नजर अंदाज कर डाला इन छोटे बच्चो को रोड पर भरे पानी के अंदर से निकालने का प्रयास किया गया हो भारी बारिश के चलते हो सकती है अनहोनी।।।

