रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश 9452755077
कांग्रेस नेता उमर खुर्शीद ने गांव में लगाईं स्ट्रीट लाइट
फर्रुखाबाद में कांग्रेस के युवा नेता उमर खुर्शीद ने कायमगंज क्षेत्र ग्रामीणों की मांग पर लाइट लगवा दिया। मोहल्ले में हर इंसान रात भर जग रहा है चोरों की वजह से लोग रात भर जग रहे हैं लोगो ने कॉग्रेस युवा नेता उमर खुर्शीद से मांग की लाइट लगवा दीजिए।
श्री खुर्शीद ने गांव में लाइट लगवा दी l लाइट लगने की जानकारी सम्बंधित गांव के लोगों को हुई तो खुशियों की लहर दौड़ गई। शाम होते ही अंधेरा छा जाता था। इस पर गांव के लोगों ने कॉग्रेस युवा नेता उमर खुर्शीद व जुनैद खां से लाइट लगवाने की मांग की थी। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने टांडा, कुबेरपुर पितौरा, गऊटोला ,कटरा, आताईपुर, नूरपुर, गढ़िया, गढ़ी, प्रेम नगर, लुधिया मंदिर के पास , व लाल बाग आदि में लाइट मंगलवार को लगवा दिया।लाइट लगती देख ग्रामीणों के चेहरे में खुशी साफ दिख रही थी।