फतेहाबाद हरियाणा
ब्यूरो रिपोर्ट ttn24
*प्रदेश भर की गोशालाओं को मिलेंगी 800 ई रिक्शा, 330 में सोलर प्लांट लगाने का काम हुआ पूरा*
*मुख्यमंत्री ने जिले की 67 गोशालाओं को प्रबंधकों को 7 करोड़ 2 लाख रुपये की चारा अनुदान राशि के चेक सौंपे*फतेहाबाद। श्रीकृष्ण गोशाला बड़ोपल में गोशालाओं को चारा अनुदान राशि वितरित करने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राजेंद्रानंद महाराज को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। सीएम न उनके जीवन को प्रेरणास्रोत बताते हुए नागरिकों से आह्वान किया कि वे उनके जीवन से प्रेरणा लेकर सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाएं।
मुख्यमंत्री ने जिले की 67 गोशालाओं को प्रबंधकों को 7 करोड़ 2 लाख रुपये की चारा अनुदान राशि के चेक सौंपे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रदेश की 605 गोशालाओं के लिए कुल 88 करोड़ 50 लाख रुपये की चारा अनुदान राशि जारी की जा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गांव बड़ोपल के विकास के लिए 21 लाख रुपये देने तथा बड़ोपल में वन्य जीव उपचार केंद्र का नाम राजेंद्रानंद महाराज के नाम पर रखने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पंचगव्य उत्पादन के लिए 101 गोशालाओं को 6 करोड़ 50 लाख रुपये की मशीन खरीदने के लिए अनुदान राशि दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि बीते साढ़े 10 वर्षों में चारे के लिए कुल 358 करोड़ 50 लाख रुपये की अनुदान राशि दी जा चुकी है। अब तक 330 गोशालाओं में सोलर ऊर्जा प्लांट लगाए जा चुके हैं और शेष में यह कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।